ADVERTISEMENTREMOVE AD

खरगोन हिंसा के बाद चले बुलडोजर,मंत्री-जिन घरों से पत्थर चले उन्हें पत्थर बनाएंगे

Khargone हिंसा को लेकर 70 से ज्यादा हिरासत में, पूरे इलाके में अब भी कर्फ्यू

Updated
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone Madhya Pradesh) में रविवार को राम नवमी (Ram navmi) जुलूस के दौरान हुए पथराव और बवाल के बाद आज स्थिति नियंत्रण में है. शहर में आज भी कर्फ्यू जारी है. इसके साथ ही बाहर से 400 पुलिसकर्मियों को बुलाकर शहर में तैनात किया गया है. वहीं पुलिस ने पथराव में शामिल 70 लोगों को हिरासत में लिया है. तो दंगे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
निमाड़ रेंज के DIG तिलक सिंह ने बताया कि रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव और आगजनी की घटना के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. एसपी सिद्धार्थ चौधरी को भी पैर में चोट आई है. वहीं टीआई बीएल मंडलोई सहित 6 पुलिसकर्मी और 18 आम लोग घायल हुए हैं.

नहीं बख्शे जाएंगे दंगाई- शिवराज

खरगोन में पथराव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि दंगाई छोड़े नहीं जाएंगे, कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है.

Khargone हिंसा को लेकर 70 से ज्यादा हिरासत में, पूरे इलाके में अब भी कर्फ्यू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट 

(फोटो- ट्विटर)

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,

"दंगाइयों को चिन्हित कर लिया गया है. दंगाइयों को सिर्फ जेल भेजना नहीं है. जिन्होंने पत्थर चलाए हैं, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनको दंडित तो करेंगे ही साथ में सार्वजनिक या निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली भी दंगाइयों से करेंगे."
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, एमपी

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में हमने लोक एवं निजी संपत्ति नुकसान की वसूली का अधिनियम पास किया है. क्लेम ट्रिबयूनल का गठन हम कर रहे हैं. नुकसान का आंकलन कर वसूली भी करेंगे और कठोरतम दंड देंगे. हम किसी दंगाई को छोड़ेंगे नहीं.

दंगाइयों के घरों पर 'बुलडोजर वार'

सांप्रदायिक झड़प की घटना के बाद प्रसाशन एक्शन मोड में है. सोमवार को दंगे के आरोपियों के मकानों को तोड़ने की कर्रवाई शुरू हो गई है. शहर के संवेदनशील छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मकानों पर बुलडोजर चले.

Khargone हिंसा को लेकर 70 से ज्यादा हिरासत में, पूरे इलाके में अब भी कर्फ्यू

प्रशासन ने की कार्रवाई

(फोटो-स्नैपशॉट)

गृहमंत्री ने घायल एसपी से की बात

खरगोन मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि उपद्रवी बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे. लेकिन मप्र पुलिस की जांबाजी के कारण वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाए.

इसके साथ ही उन्होंने पथराव में घायल SP सिद्धार्थ चौधरी से बातचीत की भी जानकारी दी. उन्होंने अपने लिखा कि अराजक तत्वों को रोकने के दौरान खरगोन के SP सिद्धार्थ चौधरी और 6 पुलिस जवान घायल हुए हैं. SP सिद्धार्थ चौधरी जी से वीडियो कॉल कर उनका कुशलक्षेम जाना.

पुलिस के मना करने पर भी जुलूस- कांग्रेस

वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि एक वर्ग विशेष को भजन के माध्यम से उकसाया गया जिसकी वजह से तनाव फैला. इसके साथ ही उन्होंने कि पुलिस के मना करने के बावजूद सकरी गली से जुलूस निकाला गया.

केके मिश्रा ने साफ कहा कि दंगाई कोई भी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि आखिरकार क्या कारण है कि चुनाव नजदीक आते ही सांप्रदायिक दंगे शुरू हो जाते हैं?

कांग्रेस ने गठित की जांच कमेटी

पथराव और बवाल के मामले में कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी मौके पर जाकर मामले की जांच करेगी और PCC को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

इनपुट- इजहार हसन खान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×