ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP:अंग्रेजी की जरूरत खत्म, हिंदी या हिंग्लिश भी बना सकती है MBBS

मध्य प्रदेश में मेडिकल की परीक्षाओं के दौरान करीब 40 हजार छात्रों के लिए भाषा अब कोई बंदिश नहीं रह गई है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश में मेडिकल की परीक्षाओं के दौरान करीब 40 हजार छात्रों के लिए भाषा अब कोई बंदिश नहीं रह गई है. सूबे में हिंदी में एग्जाम देकर भी MBBS और दूसरी डिग्री हासिल की जा सकती है. ये नियम मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में इसी साल से लागू हो चुकी है. फैसले के बाद MBBS के अलावा नर्सिंग, डेंटल, यूनानी, योग, नेचुरोपैथी और दूसरे मेडिकल ब्रांच के सिलेबस की परीक्षाएं हिंदी में दिए जाने का सिलसिला शुरू हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाषा की कोई बाधा नहीं होनी चाहिए: कुलपति

जबलपुर स्थित इस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रविशंकर शर्मा ने बताया, "परीक्षाओं के दौरान हमारे लिए ये जांचना जरूरी होता है कि किसी छात्र को विषय की जानकारी है या नहीं. इस सिलसिले में भाषा की कोई बाधा नहीं होनी चाहिए. यही सोचकर हमने अपने सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में अंग्रेजी के ऑप्शन के रूप में हिंदी या अंग्रेजी मिश्रित हिंदी के इस्तेमाल को मंजूरी देने का फैसला किया है."

हिंदी में पहली बार एग्जाम

कुलपति डॉ रविशंकर शर्मा ने बताया कि इस साल सूबे के 10 मेडिकल कॉलेज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब MBBS के छात्रों को हिंदी या अंग्रेजी 'मिक्स' हिंदी में परीक्षा देने की आजादी मिली. इस बार MBBS पहले साल के कुल 1,228 में से 380 छात्रों ने यानी करीब 31 फीसदी उम्मीदवारों ने हिंदी या अंग्रेजी मिक्स हिंदी में परीक्षा दी है.

वाइवा में भी इस्तेमाल कर सकते हैं हिंदी

उन्होंने ये भी बताया कि मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के करीब 40,000 छात्र केवल थ्योरी एग्जाम ही नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम (वाइवा) में भी हिंदी या अंग्रेजी मिक्स हिंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं. बहरहाल, मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में पढ़ाई की डगर छात्रों के लिये उतनी आसान भी नहीं है. खासकर एमबीबीएस के लिए हिंदी की क्वालिटी वाली किताबों की कमी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×