मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिसकर्मी कार की बोनेट पर लटकी महिला को लेकर थाने पहुंचे. पुलिसकर्मी 500 मीटर तक बोनेट पर लटकी महिला के साथ गाड़ी चलाते रहे. जानकारी के मुताबिक, महिला अपने बेटे की गिरफ्तारी का विरोध कर रही थी. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद SP ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बताया जा रहा है कि नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में नशे का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. नया बजार में स्मैक, चरस, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों का धड़ल्ले से अवैध कारोबार चल रही है. दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप भी लग रहे हैं.
इस मामले की शिकायत नरसिंहपुर की विशेष पुलिस यानी गुंडा स्क्वाड से की गई. जिसके बाद चार सदस्यीय टीम कार्रवाई करने के लिए गोटेगांव पहुची. टीम में उप निरीक्षक अनिल अजमेरिया, उप निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, आरक्षक नीरज डेहरिया और एक अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
कार्रवाई के दौरान पुलिस की विशेष टीम ने सबसे पहले सोनू कहार के घर पर छापा मारा और उसके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक जब्त की. जब्त की गई स्मैक की बाजार में कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपी को लेकर पुलिस जब थाने जा रही थी तो उसकी मां कार की बोनेट पकड़ कर खड़ी हो गई. पुलिसकर्मियों ने उसे हटाने की कोशिश तो की, लेकिन महिला नहीं मानी. जिसके बाद पुलिसकर्मी महिला को कार की बोनेट पर लटकाते हुए ही गिरफ्तार आरोपी के साथ थाने पहुंचे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं पूरे मामले में नरसिंहपुर SDOP भावना मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सोनू कहार के पास से 20 ग्राम स्मैक, जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपए है जब्त की गई है. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट एवं विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एसपी ने लिया एक्शन
पुलिस की इस आमनवीय हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद नरसिंहपुर एसपी ने एक्शन लिया है. वीडियो की जांच करने के बाद एसपी ने उप निरीक्षक अनिल अजमेरिया, उप निरीक्षक संजय सूर्यवंशी और आरक्षक नीरज डेहरिया को सस्पेंड कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)