ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में 5.95 लाख करोड़ का निवेश करेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, ये है प्रस्ताव

वाइब्रेंट गुजरात समिट 2022 में निवेश के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुजरात सरकार के साथ समझौते पर साइन किए

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries) गुजरात(Gujrat) में करीब 5.95 लाख करोड़ का निवेश करेगी.इस योजना के जरिए 10 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.गुरुवार को वाइब्रेंट गुजरात समिट 2022 में निवेश के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुजरात सरकार के साथ समझौते पर साइन किए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात सरकार के साथ MOU

अंबानी की कंपनी रिलाइंस ने गुरूवार को गुजरात सरकार के साथ एख एमओयू पर साइन किया. ये एमओयू(MOU) वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2022 के लिए प्रमोशन एक्टिविटी के तौर पर साइन किया गया है.इसके अनुसार कंपनी राज्य में ग्रीन एनर्जी और अन्य प्रोजेक्ट्स में कुल 5.95 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी

क्या है प्रस्ताव

एक कंपनी के बयान में बताया गया है कि इस करार के तहत गुजरात को नेट जीरो और कार्बन मुक्त बनाने के लिए राज्य मे अगले 10 से 15 साल में 100 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी पॉवर प्लांट और ग्रीन हाइड्रोजन इको-सिस्टम विकसित करने पर 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव है.

0

छोटे उद्योगों के लिए करेगी मदद

इसके अलावा कंपनी ने बताया कि वह लघु और छोटे उद्दोगों की सहायता के लिए एक इको सिस्टम बनाएगी.इसकी मदद से उन्हें नई टेक्नोलॉजी को अपनाने में मदद मिलेगी. वहीं, कंपनी 60 हजार करोड़ का निवेश सोलर सेल, इलेक्ट्रोलाइजर, बैटरी इत्यादि की मैन्युफैक्चरिंग के प्लांट और 25,000 करोड़ रुपये का निवेश अगले 3 से 5 साल में अपनी मौजूदा परियोजनाओं, 7,500 करोड़ का निवेश जियो नेटवर्क को सुधारनें में करेगी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×