ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश से पांचवें दिन भी मुंबई बेहाल, लोगों को बचाने में जुटी नेवी

भारी बारिश की वजह से मुंबई वालों का हुआ बुरा हाल

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई और आसपास के कई इलाकों में बुधवार सुबह भी हल्की बारिश हो रही है. शहर के कई इलाके पानी में डूबे हैं. नालासोपारा स्टेशन में फंसे लोगों को निकालने के लिए नौसेना को तैनात किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार तक मुंबई और आसपास के इलाके में भारी बारिश हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नालासोपारा में फंसे हैं काफी लोग

नालासोपारा और वसई रोड स्टेशनों के बीच रेल की पटरियों के पानी में डूबे होने के कारण नालासोपारा स्टेशन पर काफी लोग फंसे हुए हैं. इन्हें निकालने के लिए अब नेवी को तैनात किया गया है. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम रेलवे के अनुरोध के बाद पश्चिमी नौसेना कमान ने अत्याधुनिक वाहनों को काम पर लगाया है.

भायंदर-विरार रूट पर ट्रेन सेवा बहाल

भायंदर और विरार के बीच तीन लाइनों पर सीमित गति पर ट्रेन सेवाएं बहाल की गई है. इस रूट की डाउन फास्ट लाइन पर पानी कम होने पर रेल सेवा शुरू की जाएगी.

0

मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने रेलवे से पूछा कि ट्रैक की ऊंचाई क्यों नहीं बढ़ाई जाती. भारी बारिश की वजह से मंगलवार को पांच ट्रेनें भी रद्द कर दी गई. वडोदरा-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को एनडीआरएफ और आरपीएफ टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.

मुंबई और आसपास के इलाके में मूसलाधार बारिश लगातार जारी है. मुंबई की बारिश से जहां आम लोग खासा प्रभावित हैं, वहींं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी मुंबई बीजेपी कार्यालय जाने के दौरान बारिश में बेहाल नजर आए. संबित पात्रा मुंबई की बारिश में एक हाथ में जूता और दूसरे हाथ में छाता पकड़े हुए दिखे.

मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन पर इसका बुरा असर हुआ है. सोमवार रात भर हुई भारी बारिश की वजह से पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय सेवाओं को रोक दिया गया है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है, इससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है. वहीं डब्बावालों ने भी मंगलवार को सर्विस देने से मना कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाइफलाइन पर लगा ब्रेक

रेलवे के एक टॉप अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश की वजह से रेल की पटरियों पर पानी भर गया है और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाएं तब तक रोक दी गईं हैं जब तक कि पटरियों पर पानी कम नहीं हो जाता.”

अधिकारी ने बताया कि मशीनों के जरिए पटरियों से पानी हटाने का काम किया जा रहा है. हालांकि रात भर बारिश होने के बावजूद मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं सभी रूटों पर सामान्य रूप से चल रही हैं. वहीं नालासोपारा इलाके में पटरियों पर पानी की वजह से लोकल एसी ट्रेनों को फिलहाल बंद रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारी बारिश की वजह से मुंबई वालों का हुआ बुरा हाल
लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन पर लगा ब्रेक
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार तक भारी बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह तक मुंबई शहर में 165.8 मिलीमीटर और मुंबई उपनगरीय इलाके में 184.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारी बारिश की वजह से मुंबई वालों का हुआ बुरा हाल
बारिश की वजह से सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डब्बा वाले भी नहीं देंगे सर्विस

मुंबई शहर में टिफिन सेवा देने वाले डब्बावालों ने भी भारी बारिश और जलजमाव की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को पूरे शहर में काम बंद रखने का फैसला किया. मुंबई डिब्बवाला संगठन के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने कहा, ‘‘शहर भर में पानी भरा होने के कारण हमने आज टिफिन इकट्ठा नहीं किए. घुटनों तक भरे पानी के बीच साइकिल चलाना हमारे लोगों के लिए मुश्किल है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारी बारिश की वजह से मुंबई वालों का हुआ बुरा हाल
घुटनों तक सड़कों पर जमा हुआ पानी
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन इलाकों में भारी बारिश

भारी बारिश के कारण कुर्ला, सायन और दादर में बहुत अधिक जलजमाव है. मीरा रोड, नालासोपारा और वसई में भी भारी बारिश हुई है. बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) के प्रवक्ता ने बताया कि बसें देरी से चल रही हैं, लेकिन कोई भी सेवा रद्द या निलंबित नहीं की गई है. शहर के नजदीकी इलाकों में और ज्यादा बारिश हुई और सड़कें पानी में डूब गई.

ये भी पढ़ें- मुंबई में बारिश जारी, बाढ़ जैसे हालात, स्कूल-कॉलेज बंद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×