पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. लगातार बढ़ते दाम का असर दिखना शुरू हो गया है. मुंबई में स्कूल बस ऑपरेटर एसोसिएशन बीते 6 महीने में दूसरी बार किराया बढ़ाने जा रहे हैं. ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अब करीब 20 फीसदी बढ़ा हुआ किराया चुकाना होगा.
एसोसिएशन ने 10 फीसदी किराया अप्रैल महीने में ही बढ़ाया था. इसके बाद अब तेल की कीमतें बढ़ने के बाद एक बार फिर करीब 10 फीसदी किराया बढ़ाया जा रहा है.
स्कूल बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने 1 अक्टूबर से किराया बढ़ाने का फैसला किया है. एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले दिनों से हो रही लगातार बढ़ोतरी के बाद ही किराया बढ़ाने का फैसला किया गया है.
जेब पर बढ़ता बोझ
बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पैरेंट्स की जेब पर अब बोझ बढ़ने वाला है. स्कूल बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से 100 रुपये किराया बढ़ाने का फैसला किया है. अब हर महीने पैरेंट्स को बढ़ा हुआ किराया चुकाना होगा.
मुंबई की सड़कों पर करीब 8 हजार स्कूल बसें चलती हैं. एक तरफ बारिश की वजह से रास्तों पर पड़े गड्ढों की वजह से गाड़ियों का मेंटेनेंस बढ़ा है, दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने बस मालिकों का खर्च बढ़ा दिया है.अनिल गर्ग, अध्यक्ष, स्कूल बस ऑपरेटर एसोसिएशन
स्कूल बस ऑपरेटर एसोसिएशन के फैसले से पैरेंट्स के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग एसोसिएशन के इस फैसले को जल्दबाजी में लिया गया फैसला बता रहे हैं. पैरेंट्स का कहना है कि फैसला लेने से पहले एसोसिएशन को सभी पैरेंट्स से चर्चा की जानी चाहिए थी.
मुंबई में सबसे ज्यादा महंगा है पेट्रोल
पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बात करें, तो मुंबई में पेट्रोल देश में सबसे ज्यादा महंगा बिक रहा है. इसी तरह डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. मुंबई में फिलहाल पेट्रोल 86.72 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 75.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
पिछले पांच महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 4.66 और 6.35 रुपये तक की बढोतरी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)