ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: मृतकों पर नंबर चिपकाने के खिलाफ डॉक्‍टर के माथे पर लिखा #@%

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी के पास से शिवसेना की सदस्यता वाला आई-कार्ड बरामद किया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई में एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों पर सीरियल नंबर चिपकाने को लेकर बवाल बढ़ गया. केईएम अस्पताल के कदम से नाराज 2 लोगों ने अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी, साथ ही उनके माथे पर कुछ लिखने की भी कोशिश की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को हुई. जब शिवसेना के कार्यकर्ता माने जा रहे दोनों लोगों ने केईएम अस्पताल के फॉरेंसिक विज्ञान विभाग के प्रमुख की पिटाई कर दी. दोनों शख्स अचानक डॉ. हरि पाठक के केबिन में घुस गए और उनकी पिटाई की. एक आरोपी अपने साथ स्केच पेन लेकर आया था और उसने पाठक के माथे पर कोई नंबर लिखने की कोशिश की.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों के 5 अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि एक आरोपी के पास से शिवसेना की सदस्यता वाला आई-कार्ड बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 323, 143, 145 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव पर नंबर चिपकाने को लेकर केईएम अस्पताल के अधिकारियों की काफी आलोचना हो रही है.

मृतकों की तादाद बढ़कर 23 हुई

मुंबई के केईएम अस्पताल में शनिवार को एक घायल की मौत के बाद भगदड़ में मृतकों की तादाद बढ़कर 23 हो गई. अधिकारियों ने कहा कि इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई. उसकी पहचान सत्येंद्र कनौजिया के रूप में हुई है.

मुंबई के पश्चिम रेलवे में एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे मची भगदड़ में 8 महिलाओं सहित 22 यात्रियों की मौत हो गई थी. हादसे में करीब 38 अन्य घायल हो गए थे. यह घटना परेल-एलफिंस्टन स्टेशनों को जोड़ने वाले एक संकरे रेलवे फुटओवर ब्रिज पर अचानक भीड़ बढ़ने और दोनों स्टेशनों पर एक साथ चार ट्रेनें आने की वजह से भीड़ बढ़ने के कारण हुई थी.

(इनपुट एजेंसी से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×