ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुनव्वर फारूकी फिर करेंगे कॉमेडी, कोलकाता में होगा अगला शो 'धंधो'

मुनव्वर का दो घंटे का कॉमेडी शो "धंधो" 16 जनवरी को होने वाला है जिसकी बुकिंग के लिए उन्होंने लिंक शेयर की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को एक लंबे अरसे से दक्षिणपंथी संगठनों का विरोध झेलना पड़ रहा है. जिसके चलते उन्हें बेंगलुरु में होने वाले शो को कैंसिल करना पड़ा था. लेकिन अब जनवरी में मुनव्वर कोलकाता में शो करने की तैयार में हैं.

मुनव्वर ने शनिवार को अपने दो घंटे के कॉमेडी शो "धंधो" के लिए टिकट बुकिंग का लिंक शेयर किया है, यह 16 जनवरी को होने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवंबर में मुनव्वर फारूकी को हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों के विरोध के चलते स्टैंड-अप कॉमेडी शो को कैंसल करना पड़ा था. क्योंकि बेंगलुरु पुलिस ने उसकी अनुमति नहीं दी थी. हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने एक शो में हिंदू भावनाओं को आहत किया है. तब तक उनके 600 से ज्यादा टिकट बिक गए थे.

कुछ समय पहले मुनव्वर ने ट्वीट किया था..."मेरा नाम मुनव्वर फारूकी है और अब मेरा समय हो गया है, आप लोग एक अद्भुत दर्शक थे. अलविदा, मेरा काम हो गया." तब मुनव्वर ने दावा किया था कि पिछले दो महीनों में उनके 12 शो को यह कहकर कैंसिल कर दिया गया कि उनके शो से कार्यक्रम होने वाली जगह और दर्शकों को खतरा है.

बता दें कि इसी साल बीजेपी विधायक के बेटे ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर अपने शो के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था. तब मुनव्वर ने इंदौर में एक महीना जेल में बिताया था.

इस बीच स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा जो सरकार की अपने शो के जरिए खूब आलोचनाएं करते हैं, उनके भी बेंगलुरू में होने वाले शो के आयोजकों को धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्हें भी अपने शो रद्द करने पड़े थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×