ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा: मुनव्वर फारूकी का शो कैंसिल, '500 लोगों ने दी थी आत्मदाह की चेतावनी'

हिन्दू समिति के विरोध के बाद अब गोवा में रद्द हुआ कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोवा (Goa) की राजधानी पणजी में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawwar Faruqui) का शो रद्द कर दिया गया है, जो सोमवार 15 नवंबर को होना था. कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि अब मुनव्वर फारूकी इस शो को नहीं कर सकेंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू जनजागृति समिति की तरफ से आरोप लगाया गया कि फारूकी ने हिंदू देवताओं के बारे में अश्लील मजाक उड़ाया है. समिति द्वारा मांग की गई कि उन्हें गोवा में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदुत्व समूह के प्रवक्ता जयेश थाली ने कहा कि गोवा में चुनाव हैं और इस तरह के शो से राज्य में कटुता पैदा हो सकती है.

500 लोगों की चेतावनी

कॉमेडी शो को ऑर्गनाइज करने वाले एलवीसी कॉमेडी क्लब ने सोशल मीडिया के जरिए एक बयान जारी करके बताया गया कि 500 ​​से अधिक लोगों ने शो की अनुमति देने पर खुद को आग लगाने की धमकी दी थी.

कॉमेडी क्लब ने टिकट खरीदने वालों से माफी भी मांगी और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें रिफंड जारी किया जाएगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले नवंबर में, हिंदू जनजागृति समिति ने उत्तरी गोवा के एडिशनल कलेक्टर और उस मॉल के मैनेजमेंट को एक शिकायत सौंपी थी जहां शो होने वाला था. आरोप में कहा गया कि फारूकी का हिंदू देवताओं और संस्कृति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का इतिहास रहा है.

जनवरी में अपनी गिरफ्तारी के बाद से लगातार हिंदुत्व समूहों द्वारा टारगेट किए जा रहे फारूकी के कई शो रायपुर, सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा और मुंबई में रद्द कर दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×