ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर:‘जय श्री राम’ का नारा नहीं लगाया, तो लात घूंसों से पीट दिया

मुस्लिम युवक की तीन से चार मोटरसाइकिल सवारों ने रोक कर की पिटाई

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कानपुर के किदवई नगर में एक मुस्लिम युवक को जय श्री राम का नारा न लगाने के चलते पीटा गया है. पुलिस के मुताबिक बार्रा के रहने वाले मोहम्मद ताज के साथ उस वक्त ये घटना हुई जब वे किदवई नगर से नमाज अदा कर लौट रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्रा पुलिस स्टेशन के एसएचओ सतीश कुमार सिंह के मुताबिक, किदवई नगर से लौटते वक्त ताज के घर से कुछ दूर तीन से चार मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें ओवरटेक करने के चलते रोक लिया. इसके बाद मोटरसाइकिल सवारों ने उनके टोपी पहनने पर ऐतराज जताया.

सिंह के मुताबिक, इसके बाद मोटरसाइकिल सवारों ने उनसे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा. ताज के मना करने के बाद मोटरसाइकिल सवारों ने उनकी लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी.

ताज ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'उन्होंने मेरी टोपी उठा के फेंक दी. मुझे नीचे पटक दिया. मुझसे जय श्री राम कहने को लेकर बुरे तरीके से मारते-पीटते रहे.'

उन लोगों ने मुझसे कहा कि इस इलाके में टोपी पहनने पर प्रतिबंध है. मैंने कुछ दुकानोंदारों से मदद की अपील की. कुछ राहगीरों ने मेरी मदद की. इसके बाद हमला करने वाले भाग गए.
मोहम्मद ताज

बता दें यह देश में पहली घटना नहीं है, जब जय श्री राम के नारे को लेकर विवाद हुआ है. पिछले दिनों झारखंड में भी एक शख्स को बुरे तरीके से भीड़ ने पीटा था. शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल भी हुआ था. इसमें पीड़ित से जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगवाया जा रहा था.

पढ़ें ये भी: झारखंड में पीट-पीटकर ‘चोर’ से जय श्री राम बुलवाने का मतलब क्या है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×