ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागालैंड: मिनी ट्रक में जा रहे 6 आम नागरिकों को सुरक्षाबलों ने गोलियों से भूना

मिनी ट्रक पर सुरक्षाबलों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागालैंड में मोन कस्बे के पास सुरक्षाबलों ने 6 आम लोगों की हत्या कर दी है. वहीं अज्ञात संख्या में लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह लोग एक मिनी ट्रक में सफर कर रहे थे, तभी सुरक्षाबलों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

मामले में मुख्यमंत्री नीफिऊ रियो ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन करने का ऐलान किया है. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर क्षोभ और संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

उन्होंने कहा, " नागालैंड के मोन में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से क्षोभ में हूं. जिन लोगों ने जान गंवाई, मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार द्वारा एक उच्च स्तरीय विशेष जांच समिति बनाई जाएगी, जो इस घटना की गहराई से जांच करेगी ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय सुनिश्चित करवाया जा सके."

इससे पहले नागालैंड के मुख्यमंत्री नीफिऊ रियो ने ट्वीट कर कहा, "ओटिंग में वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें आम नागरिकों की हत्या हो गई, वह बेहद निंदनीय है. उच्च स्तरीय जांच समिति मामले की जांच करेगी और कानून के हिसाब से न्याय होगा. सभी वर्गों से शांति की अपील करता हूं.

पढ़ें ये भी: ममता बनर्जी से क्यों मिले गौतम अडानी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×