ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागालैंड फायरिंग: सेना ने SIT को जवानों के बयान दर्ज करने की दी इजाजत- रिपोर्ट

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि SIT जवानों से पूछताछ करेगी या केवल तैयार बयान ही दर्ज होंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेना ने नांगालैंड(Nagaland) की विशेष इन्वेस्टिगेशन टीम(SIT) को उन सैनिकों का बयान रिकॉर्ड करने की अनुमति दी है जो ऑपरेशन में शामिल थे. इस ऑपरेशन में 14 आम नागिरकों की जान चली गई थी. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. बाद में ग्रामीणों ने गुस्‍से में जवानों को घेर लिया था और उनके हमले में एक सैनिक को जान गंवानी पड़ी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडीटीवी ने पुलिस के सूत्रों के अनुसार लिखा कि,नागालैंड एसआईटी द्वारा इस सप्ताह पैरा स्पेशल फोर्स के 21 जवानों के बयान दर्ज करने का काम पूरा करने की संभावना है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एसआईटी जवानों से पूछताछ करेगी या वे केवल तैयार बयान ही दर्ज करेंगे.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि जांच में तेजी लाने के लिए नागालैंड एसआईटी को आठ सदस्यों से बढ़ाकर 22 अधिकारियों तक कर दिया गया है, बड़ी टीम में भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारी शामिल हैं. एसआईटी को सात टीमों में बांटा गया है.

गौरतलब है कि नागालैंड में 14 आम नागरिकों की जान चली गई थी जब वे ओटिंग की यात्रा कर रहे थे. सुरक्षाबलों के मुताबिक उन्होंने गलती से इन आम नागरिकों को निशाना बनाया था. इसमें चौदह अन्य गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×