ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरोदा पाटिया केस फैसला: ‘क्या हमने अपने बच्चों को खुद मार डाला’

गुजरात हाई कोर्ट ने नरोदा पाटिया दंगा केस में माया कोडनानी को बरी कर दिया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात हाई कोर्ट ने नरोदा पाटिया दंगा केस में माया कोडनानी को बरी कर दिया है. साथ ही 32 में से 17 आरोपी बरी हो चुके हैं. ऐसे में दंगे के पीड़ित नाराज हैं. उनका कहना है कि अगर कोई आरोपी, दोषी है ही नहीं तो क्या हमने खुद अपने परिवारवालों को मार दिया था.

मेरे परिवार के 8 सदस्यों की हत्या मेरे आंख के सामने ही कर दी गई. अगर वो लोग निर्दोष हैं तो क्या हमने खुद ही अपने बच्चों को मार दिया? माया कोडनानी को निर्दोष बता दिया गया है, 2 साल बाद बाबू बजरंगी भी छूट जाएगा.
पीड़ित

माया कोडनानी को इस मामले में बरी करने के फैसले पर कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और वकीलों ने भी हैरानी जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

97 लोगों की हुई थी मौत

करीब 16 साल पहले 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद के नरोदा पाटिया इलाके में हुए नरसंहार में 97 लोगों की मौत हो गई थी. इस हिंसा में 33 लोग घायल हुए थे. साल 2009 में नरोदा केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी ने गठित की. इसी एसआईटी ने माया को पूछताछ के लिए समन किया, निचली अदालत माया कोडनानी को इस हिंसा का 'मास्टर माइंड' बता चुकी है.

कौन हैं माया कोडनानी?

जब भी गुजरात दंगों की बात होती है तो कुछ चर्चित नाम सबसे पहले जहन में आते हैं. इन्हीं में से एक नाम माया कोडनानी का है. माया कोडनानी बीजेपी से तीन बार विधायक रह चुकी हैं. इसके अलावा वह गुजरात की मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुकी है. कोडनानी पहली महिला विधायक थीं, जिन्हें गोधरा दंगों के बाद सजा हुई. पेशे से डॉक्टर कोडनानी आरएसएस से भी जुड़ी रहीं हैं, उन्हें लालकृष्ण आडवाणी का करीबी माना जाता है. अपनी भाषणों की वजह से वो बीजेपी में काफी लोकप्रिय हुईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×