ठाकरे परिवार के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में गिरफ्तार सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Kaur Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (MLA Ravi Rana) की जमानत अर्जी पर सुनवाई खत्म हो गयी है. कोर्ट ने अपना आदेश सोमवार, 2 मई तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.
23 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा करने के बाद राणा दंपति को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि शिव-सैनिकों के भारी दबाव और विरोध के बाद दोनों ने अंततः अपनी योजना छोड़ दी थी, लेकिन मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और देशद्रोह और 'विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने' के लिए मामला दर्ज किया.
दोनों राजनेता फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा जहां भायखला जेल में बंद है, वहीं उनके विधायक पति नवी मुंबई की तलोजा जेल में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)