ADVERTISEMENTREMOVE AD

दंतेवाड़ा: नक्सली हमले में BJP विधायक की मौत, PM ने जताया गहरा शोक

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बीजेपी विधायक के काफिले पर नक्सली हमला हुआ है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से दो दिन पहले, मंगलवार को नक्सलियों के हमले में एक बीजेपी विधायक समेत 5 लोगों की मौत हो गई. नक्सलियों ने कुआकोंडा इलाके में एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट किया, जिसकी चपेट में आने से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी, उनका ड्राइवर और उनकी सुरक्षा में लगे तीन निजी सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने बताया कि विधायक मंडावी एक चुनावी जनसभा के लिए जा रहे थे और उसी समय ये हमला किया गया. बता दें कि गुरुवार को पहले फेज की वोटिंग होनी है.उसके लिए चल रहा चुनाव प्रचार अभियान मंगलवार शाम पांच बजे खत्म होने से पहले विधायक मंडावी एक चुनावी सभा के लिए जा रहे थे. पुलिस उपमहानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) पी.सुंदर राज ने बताया कि विधायक जिस वाहन में सवार थे, उसके परखच्चे उड़ गए. मंडावी 12 विधानसभा सीटों वाले बस्तर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के इकलौते विधायक थे.

बेकार नहीं जाएगी कुर्बानी: पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा की और कहा कि जान गंवाने वाले लोगों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. नक्सली हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सभी चुनावी सभाएं रद्द कर दीं और अपने ऑफिस पहुंचकर पुलिस और खुफिया अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की.

राहुल गांधी ने कहा- ये नक्सली हमला बेहद दुखद

दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ का नक्सली हमला बहुत दुखद हैं. मै ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और परिवार जन को शक्ति और हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस हमले पर शोक जताया है

इससे पहले छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले भी नक्सली हमले हुए थे. पिछले साल अक्टूबर में हुए उस हमले में नक्सलियों ने दूरदर्शन की टीम पर हमला कर दिया था. इस हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हो गई थी. नक्सलियों के हमले के वक्त डीडी न्यूज की टीम सुरक्षाबलों के साथ थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने टीम पर हमला बोल दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×