ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: IED ब्‍लास्‍ट में CRPF, राज्य पुलिस के 11 जवान जख्‍मी

घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए रांची लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में मंगलवार तड़के नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के 11 जवान घायल हो गए.

जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ की स्पेशल जंगल वॉरफेयर यूनिट 209 कोबरा और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम जिले में कुचाई इलाके के जंगलों में एक ऑपरेशन चला रहा था, तभी तड़के करीब पांच बजे यह विस्फोट हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अधिकारियों ने बताया कि 209 कोबरा के आठ और राज्य पुलिस के तीन घायल जवानों को हेलि‍कॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट करके राज्य की राजधानी रांची लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

अधिकारियों के मुताबिक ऐसा शक है कि आईईडी को कच्ची सड़क के नीचे दबा कर रखा गया था. उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम का नेतृत्व कोबरा की 209वीं बटालियन कर रही थी.

बढ़ रहे हैं जवानों पर हमले

बीते 21 मई को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा में आईईडी ब्लास्ट किया था. इस हमले में जवानों को निशाना बनाया गया था, जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के 2 जवान घायल हो गए थे. इससे पहले 1 मई को नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आईईडी ब्लास्ट किया था. इस हमले में 15 जवान और एक ड्राइवर की मौत थी.

11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले गढ़चिरौली के एक पोलिंग बूथ के पास नक्सलियों ने आईईडी धमाका किया था. हालांकि इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ था.

नेताओं के दफ्तरों पर भी हमले

तीन मई को नक्सलियों ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के सरायकेला जिले में स्थित चुनाव कार्यालय को बम से उड़ा दिया था. इस घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था. पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों ने खूंटी से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन मुंडा के खरसावा चुनाव कार्यालय पर तड़के धावा बोला और उसमें सो रहे पांच लोगों को बाहर निकाल दिया. उसके बाद उन्होंने इमारत को एक आईईडी से उड़ा दिया.
इसके पहले 26 अप्रैल को नक्सलियों ने पलामू जिले में बीजेपी के एक दफ्तर को उड़ा दिया था.

देखें वीडियो- कब, कहां, कैसे पनपा नक्‍सलवाद? नक्सल आंदोलन की पूरी कहानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×