ADVERTISEMENTREMOVE AD

ED, CBI, IT, NCB का किया जा रहा गलत इस्तेमाल- शरद पवार

"महाराष्ट्र की सरकार अपने पांच साल पूरे करेगी और अगली बार सत्ता में दोबारा लौटेगी"

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार गैर-बीजेपी शासित प्रदेशों की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.

साथ ही शरद पवार ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप भी लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"महाराष्ट्र की सरकार अपने 5 साल पूरे करेगी"

केंद्र पर गैर-बीजेपी शासित प्रदेशों की सरकारों को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए पवार बोले कि "पिछले दो साल से राज्य की शिवसेना के नेतृत्व में चल रही महा विकास अघाडी (MVA) सरकार को अस्थिर करने के लिए कई नाकाम प्रयास किए गए हैं".

शरद पवार ने आगे कहा कि "महाराष्ट्र की सरकार अपने पांच साल पूरे करेगी और अगली बार सत्ता में दोबारा लौटेगी".

वहीं शरद पवार ने केंद्र पर जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि "केंद्र सीबीआई, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ED), एनसीबी (NCB) जैसी कुछ संस्थाओं का लगातार इस्तेमाल कर रहा है. राजनीतिक उद्देश्यों से इन सभी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है".

0

"ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं को बीच में मत लाओ".

दशहरे के अवसर पर उद्धव ठाकरे भी कह चुके हैं कि "खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताने वाली बीजेपी क्यों दूसरी पार्टी से नेताओं को लेकर आती है." जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल को लेकर उद्धव ने कहा था कि "अगर आपको मुकाबला करना है तो सीधे तौर पर करो, इसमें ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं को बीच में मत लाओ".

इससे पहले ही शिवसेना ने बाबनराव लोनिकर के दावे को भी खारिज करते हुए कहा था कि विपक्षी पार्टी राज्य की सत्ता में आने का 'दिन में सपना' देख रही है. दरअसल बीजेपी नेता लोनीकर ने दावा किया था कि शिवसेना के 12 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×