राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने 2021 के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. उन आंकड़ों के अनुसार, 2021 में भारत में हत्या के 29,272 मामले दर्ज किए गए हैं. 2020 में यह संख्या 29,193 थी और 2019 में यह 28,915 थी. 2021 के आंकड़ों में 2020 की तुलना में 0.3% की वृद्धि देखी गई.
राज्यों में, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 3,717 हत्या के मामले दर्ज किए गए, इसके बाद बिहार में 2,799 और महाराष्ट्र में 2,330 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद मध्य प्रदेश में 2,034 और पश्चिम बंगाल में 1,884 केस. सिक्किम में सबसे कम हत्या के 14 मामले थे.
शहरों में, दिल्ली में 2021 में सबसे अधिक हत्या के 454 दर्ज किए गए. केरल के कोझीकोड में 2021 में सबसे कम हत्या के 5 मामले दर्ज किए गए.
दिल्ली के बाद 162 हत्या के मामले, चेन्नई में 161 मामले, बेंगलुरु में 155 मामले, सूरत में 121 मामले, जयपुर में 118 मामले, लखनऊ में 101 मामले और पुणे में 100 मामले हैं.
2021 में महानगरों में कुल 1,955 हत्या के मामले दर्ज किए गए.
हत्याओं के पीछे प्राथमिक मकसद हत्याओं के पीछे मुख्य उद्देश्य विवाद (849 मामले), व्यक्तिगत दुश्मनी (380 मामले) और प्रेम संबंध (122 मामले) थे. राष्ट्रीय स्तर पर, मुख्य उद्देश्य विवाद (9,765 मामले), प्रतिशोध (3,782 मामले), और लाभ (1,692 मामले) थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)