ADVERTISEMENTREMOVE AD

Neeraj Chopra का जेवलिन थ्रो में नेशनल रिकॉर्ड, लेकिन हाथ से फिसला गोल्ड मेडल

फिनलैंड में हो रहे पावो नुरमी गेम्स के दौरान नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर लंबा थ्रो फेंका.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. फिनलैंड में हो रहे पावो नुरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) में उन्होंने 89.30 मीटर लंबी थ्रो के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने से चूक गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

89.30 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड

ओलंपिक के 10 माह बाद यह नीरज चोपड़ा का पहला टूर्नामेंट था. अपने पहली कोशिश में उन्होंने 86.92 मीटर का थ्रो फेंका. दूसरी कोशिश में उन्होंने 89.30 मीटर का थ्रो किया. इस थ्रो के साथ ही उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद अपने तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास में भी उन्होंने भरपूर कोशिश की, लेकिन 85.85 मीटर का ही स्कोर निकाल पाए.

नीरज चोपड़ा का इससे पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88.07 मीटर था. उन्होंने यह रिकॉर्ड पिछले साल मार्च में पटियाला में बनाया था. वहीं नीरज ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में 87.58 मीटर थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता था.

गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा

पावो नुरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने के बावजूद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने से चूक गए. फिनलैंड के ओलिवियर हेलांडेर ने 89.93 मीटर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

24 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने शानदार वापसी के लिए कड़ी मेहनत और मुश्किल ट्रेनिंग की थी. नीरज के लिए यह प्रदर्शन अगले महीने होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फायदेमंद साबित होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×