CBSE ने सोमवार को देश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए हुए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे घोषित किए. इसमें बिहार की कल्पना कुमारी ने टॉप किया. कल्पना ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर किए. उन्हें फिजिक्स में 180 में से 171, केमेस्ट्री में 180 में से 160 और बायोलॉजी में 360 में से 360 नंबर मिले हैं. यानी कल्पना को कुल 720 में से 691 नंबर मिले.
दूसरा स्थान तेलंगाना के रोहन पुरोहित और दिल्ली के हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से हासिल किया. इनके 690 नंबर आए. जबकि तीसरा स्थान दिल्ली के धमीजा और राजस्थान के प्रिंस चौधरी ने हासिल किया, दोनों के 686 नंबर हैं.
पास होने वाले ज्यादातर उम्मीदवार यूपी से
सबसे अधिक संख्या में सफल होने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं. उत्तर प्रदेश से करीब 76,778 उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए. केरल से 72000 से अधिक और महाराष्ट्र से 70000 उम्मीदवार सफल हुए.
यहां देखें रिजल्ट
स्टूडेंट अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseneet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इस रिजल्ट पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई थी, लेकिन कोर्ट ने NEET-2018 के नतीजे पर रोक लगाने से किया इनकार कर दिया.
6 मई को हुआ था एंट्रेस
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से 6 मई को नीट का आयोजन करवाया गया था. देश के 150 शहरों में आयोजित इस एंट्रेंस एग्जामिनेशन में कुल 13.36 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, 12.69 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए.
एम्स पर लागू नहीं होता नीट
सीबीएसई, भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और भारतीय दंत चिकित्सा परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है. हालांकि, यह प्रवेश परीक्षा संसद में पारित कानून के तहत स्थापित संस्थानों जैसे एम्स और पुडुचेरी स्थित जेआईपीएमईआर में दाखिले के लिए नहीं होती.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)