ADVERTISEMENTREMOVE AD

नगालैंड:नेफ्यू रियो ने ली CM पद की शपथ, BJP के पैटन बने डिप्टी CM 

10 मंत्रियों में से पांच बीजेपी से हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के नेता नेफ्यू रियो ने गुरुवार को कोहिमा में आयोजित एक समारोह में नगालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल पीबी आचार्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

सीएम पद की शपथ लेने के बाद रियो ने कहा कि वह नगालैंड के विकास के लिए काम करेंगे. पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर रियो का यह चौथा कार्यकाल है. बीजेपी के साथ गठबंधन में रियो राज्य में पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के वाई पैटन बने डिप्टी सीएम

राज्यपाल ने बीजेपी के वाई पैटन को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी. इसके अलावा दस अन्य मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली.

10 मंत्रियों में से पांच बीजेपी से, तीन नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी( एनडीपीपी) से, एक निर्दलीय और एक जेडीयू विधायक हैं.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी महासचिव राम माधव शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे. इसके अलावा निवर्तमान मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग भी कार्यक्रम में मौजूद थे. असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें-

पूर्वोत्तर फतह से BJP के अरमानों को लगे पंख,कांग्रेस के हाथ मायूसी

रियो ने 32 विधायकों के समर्थन से चार मार्च को सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इन विधायकों में एनडीपीपी के 18, बीजेपी के12, जेडीयू का एक और एक निर्दलीय विधायक है. राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा है.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×