ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेरर फंडिंग केस: हुर्रियत नेताओं को कोर्ट में पेश करेगी NIA

गिरफ्तारी के विरोध में अलगाववादियों ने मंगलवार को कश्मीर बंद का आह्वान किया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान से फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए हुर्रियत के नेताओं को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सोमवार को एनआईए ने गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह, शहीदुल इस्लाम, अयाज अकबर, मेहराजुद्दीन कलवाल, पीर सैफुल्ला और दो अन्य को गिरफ्तार किया था. इसके बाद इन लोगों को ट्रांजिट रिमांड पर श्रीनगर से दिल्ली लाया गया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके घरों पर एनआईए अधिकारियों ने पिछले महीने छापा मारा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलगाववादियों ने किया बंद का ऐलान

इस बीच, गिरफ्तारी के विरोध में अलगाववादियों ने मंगलवार को कश्मीर बंद का आह्वान किया है. अलगाववादियों ने एक बयान जारी कर कहा,

सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक और मोहम्मद यासीन मलिक ने मंगलवार को कश्मीर बंद का आह्वान किया है, ताकि हुर्यित नेताओं की मनमानी और अवैध गिरफ्तारियों की निंदा की जा सके.
0

एनआईए की छापेमारी अलगाववादी समूहों पर नकेल कसने के प्रयासों का हिस्सा थी जो घाटी में अशांति फैलाने के लिए कथित रूप से करोड़ों रुपये लेते हैं. इसमें सुरक्षा बलों पर पथराव, स्कूल जलाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचने वाले भी शामिल हैं.

एनआईए को छापे के दौरान बैंक स्टेटमेंट, दो करोड़ रुपये नकद के साथ ही लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ कई प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लेटरहेड मिले थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×