ADVERTISEMENTREMOVE AD

नुसरत जहां के आरोपों पर निखिल- “पता न था ये दिन देखने होंगे”

नुसरत जहां ने कहा था कि उनकी शादी भारत में मान्य नहीं है, इसलिए तलाक का सवाल नहीं उठता.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शादी और तलाक की खबरों पर, टीएमसी सांसद नुसरत जहां के बयान के बाद, अब उनके पति निखिल जैन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. निखिल जैन ने कहा कि परिवार और दोस्त जानते हैं कि उन्होंने नुसरत के लिए क्या-क्या किया, लेकिन कुछ ही समय बाद नुसरत का एटीट्यूड बदल गया. नुसरत के शादी के भारत में अवैध होने के दावे पर निखिल ने कहा कि वो पति-पत्नी की तरह ही रहते थे और लोगों से भी एक शादीशुदा कपल की तरह ही मिलते थे.

नुसरत ने 9 जून को बयान जारी कर कहा था कि उनकी इंटरफेथ शादी तुर्की के मैरिज रेगुलेशन के तहत हुई थी, और भारत में इंटरफेथ शादी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत मान्यता लेनी होती है, और इसलिए शादी भारत में मान्य नहीं है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

निखिल ने कहा कि पिछले साल अगस्त में, एक फिल्म की शूटिंग के बाद नुसरत का रवैया बदलने लगा था. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि शादी के दौरान उन्होंने कई बार शादी रजिस्टर्ड करने के लिए कहा, लेकिन नुसरत इस बात को नजरअंदाज करती रहीं.

निखल ने आगे बताया कि 5 नवंबर 2020 को नुसरत अपना सामान लेकर उनके फ्लैट से चली गई थीं. निखिल ने कहा कि उन्होंने आर्थिक रूप से भी नुसरत की मदद की.

“उनके द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और उनमें सच्चाई नहीं है. मेरे बैंक और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट का सबूत काफी है. मेरे परिवार ने उन्हें खुले हाथों से बेटी की तरह स्वीकारा, नहीं मालूम था कि ये दिन देखना पड़ेगा.”
निखिल जैन
0

नुसरत जहां का बयान

नुसरत ने अपने बयान में कहा कि क्योंकि उनकी शादी भारतीय कानून के तहत मान्य ही नहीं है, तो तलाक का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक, ये शादी नहीं, बल्कि रिलेशनशिप या लिव-इन रिलेशनशिप की तरह है. नुसरत ने बताया कि वो और पति काफी पहले ही अलग हो चुके हैं.

अपने बयान में नुसरत जहां ने कहा कि वो अपने परिवार और बहन की शिक्षा का खर्च खुद उठाती आई हैं. उन्होंने पति पर अपने बैंक अकाउंट से गैर-कानूनी तरीके से पैसे निकालने का आरोप भी लगाया.

नुसरत जहां ने ये भी आरोप लगाया कि उनके पति के परिवार ने उनका सामान और ज्वेलरी भी उन्होंने गैर-कानूनी तरीके से अपने पास रख लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×