ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने गुरुद्वारे में बेलीं रोटियां

एक ही दिन में मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे पहुंचकर उन्होंने धार्मिक सद्भावना का संदेश दिया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत बनने के बाद निक्की हेली इन दिनों पहली बार भारत यात्रा पर हैं. गुरुवार को दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर, जामा मस्जिद और शीशगंज गुरुद्वारे पहुंचकर उन्होंने धार्मिक सद्भावना का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में लंगर के लिए बनाई जाने वाली रोटियां भी बनाईं. भारतीय मूल की निक्की हेली ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि भारत आना उनके लिए 'घर वापसी' जैसा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में देखिए गुरुद्वारे में निक्की हेली ने कैसे बनाईं रोटियां -

इस दौरान निक्की ने गुरुद्वारे के रसोईघर में लंगर के लिए बनाई जाने वाली सब्जी को पकाने के लिए भी अपना सहयोग दिया.

एक ही दिन में मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे पहुंचकर उन्होंने धार्मिक सद्भावना का संदेश दिया.
गुरुद्वारे के किचन में निक्की हेली 
फोटो: ANI

दिल्ली के चांदनी चौक पर स्थित गुरुद्वारा शीशगंज पर पहुंचकर सबसे पहले निक्की ने मत्था टेका

एक ही दिन में मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे पहुंचकर उन्होंने धार्मिक सद्भावना का संदेश दिया.
गुरुद्वारे पर मत्था टेकतीं निक्की हेली
फोटो: ANI

इसके बाद निकी ने जामा मस्जिद का दौरा किया.

एक ही दिन में मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे पहुंचकर उन्होंने धार्मिक सद्भावना का संदेश दिया.
दिल्ली के जामा मस्जिद में निक्की हेली 
फोटो: ANI

इससे पहले निक्की ने दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर पहुंचकर दर्शन किया.

एक ही दिन में मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे पहुंचकर उन्होंने धार्मिक सद्भावना का संदेश दिया.
गुरुवार को निक्की सबसे पहले गौरी शंकर मंदिर पहुंचीं 
फोटो: ANI
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुधवार को हुई थी मोदी से मुलाकात

निक्की हेली ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत-अमेरिका सहयोग बढ़ाने और आतंकवाद से मुकाबले के तरीकों पर चर्चा की. आधिकारिक तौर पर जारी एक बयान में कहा गया है कि मुलाकात के दौरान हेली ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच खासतौर से रणनीतिक और रक्षा के क्षेत्रों में संबंध गहरे हो रहे हैं.

एक ही दिन में मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे पहुंचकर उन्होंने धार्मिक सद्भावना का संदेश दिया.
हेली ने मोदी से मिलकर भारत-अमेरिका सहयोग और आतंकवाद से मुकाबले पर चर्चा की
फोटो: PTI

बयान में कहा गया, "दोनों हस्तियों ने आतंकवाद से मुकाबला समेत भारत-अमेरिका सहयोग और बहुपक्षीय मंच में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने भरोसा जताया कि भारत-अमेरिका की मजबूत साझेदारी वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण कारक बनी रहेगी"

इस दौरान मोदी ने ट्रंप की दक्षिण एशिया और हिंद-प्रशांत रणनीतियों की तारीफ की और कोरिया प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने की उनकी पहल की तारीफ की.

ये भी पढ़ें - निक्की हेली 3 दिन के भारत दौरे पर,सरकारी अफसरों से करेंगी मुलाकात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×