ADVERTISEMENTREMOVE AD

Azamgarh Bypolls: अखिलेश यादव के भाई को हराने वाले निरहुआ कौन हैं?

Dinesh Lal Yadav ने अखिलेश के भाई धर्मेंद्र यादव को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश उपचुनाव 2022 (Uttar Pradesh Election Results 2022) के नतीजे साफ हो गए हैं. आजमगढ़ (Azamgarh Bypolls) और रामपुर दोनों सीटों से बीजेपी (BJP) को जीत मिली है तो वहीं यह समाजवादी पार्टी (SP) के लिए बड़ा झटका है. आजमगढ़ से बीजेपी के चर्चित प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav 'Nirhua') ने अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) को हरा दिया है. आजमगढ़ से जीत दर्ज करने वाले दिनेश लाल यादव कौन हैं, आपको बतातें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार और यूपी में मशहूर अभिनेता 

दिनेश लाल यादव एक भोजपुरी अभिनेता है, जो अभिनेता से राजनेता बने. 'निरहुआ' के नाम से मशहूर दिनेश लाल 2019 के आम चुनावों में अखिलेश यादव से हार गए थे. दो साल बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी को उसके गढ़ आजमगढ़ में उसकी सबसे बड़ी हार दी हैं.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले 'निरहुआ' का जन्म 2 फरवरी 1979 को हुआ था. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय नाम दिनेश लाल यादव ने अभिनय से लेकर सिंगर बनने और एल्बम बनाने तक सब कुछ किया है. निरहुआ ने मनोरंजन के हर रूप में सफलता का स्वाद चखा है.

उन्होंने 2006 में अपनी एक्टिंग की शुरुआत की. 2008 की ब्लॉकबस्टर 'निरहुआ रिक्शा वाला' ने अभिनेता को बहुत नाम और प्रसिद्धी दी. 2013 में निरहुआ ने अपना म्यूजिक एल्बम 'निरहुआ सटल रहे' जारी किया और एक गायक के रूप में भी नाम कमाया.

अब दिनेश लाल यादव उत्तर प्रदेश और बिहार में एक मशहूर हस्ती हैं.

चुनावों ने भले ही निरहुआ को विपक्षी खेमे में खड़ा कर दिया हो, लेकिन अखिलेश यादव सरकार ने उन्हें एक बार 'यश भारती' पुरस्कार से सम्मानित किया था.

(न्यूज इनपुट्स - फाइनेंशियल एक्सप्रेस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×