निर्भया गैंगरेप के दोषी विनय शर्मा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले विनय मंडोली जेल में बंद था. विनय शर्मा के अलावा जो बाकी तीन दोषी हैं वो पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं.
गृह मंत्रालय दया याचिका खारिज करने की मांग कर चुका है
इससे पहले विनय शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने दायर की गई दया याचिका को वापस करने के लिए अपील की थी. विनय का कहना था कि उस याचिका में उसके साइन नहीं है लिहाजा उसे वापस किया जाए.
दिल्ली के एलजी पहले ही शर्मा की याचिका खारिज कर चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी राष्ट्रपति से शर्मा की अपील खारिज करने को कहा था.
विनय शर्मा को तिहाड़ शिफ्ट किए जाने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि गैंगरेप के दोषियों को जल्द ही फांसी पर लटकाया जा सकता है. कुछ सूत्रों का यह भी कहना है कि इसके लिए 16 दिसंबर का दिन चुना जा सकता है. इसी दिन दिल्ली में निर्भया हादसा हुआ था. बताया जा रहा है कि निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए जल्लाद ढूंढने की कवायद शुरू हो गई है.
तिहाड़ जेल की तरफ से जल्लाद ढूंढने की तैयारी हो रही है. तिहाड़ जेल का कहना है कि हमारे पास फिलहाल कोई जल्लाद नहीं है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो बाहरी राज्यों से जल्लाद को बुलाया जाएगा. इसके लिए राज्यों से संपर्क भी किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)