ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया की मां बोलीं-सुबह उम्मीद ले आते हैं और निराश हो जाते हैं

निर्भया गैंगरेप मामले के एक दोषी विनय शर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

निर्भया गैंगरेप मामले के एक दोषी विनय शर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज होने के फैसले के खिलाफ विनय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. फांसी में हो रही देरी से निराश निर्भया की मां आशा देवी ने कहा- हम तो हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर जाते हैं, लेकिन एक निराशा के साथ घर लौटते हैं. सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई है तो मैं उम्मीद करती हूं कि हमारे हक में आज एकअच्छा फैसला आएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बुधवार को आशा देवी कोर्ट में ही रोने लगी थीं.  सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई एक दिन के लिए टाल दी थी. जिसके बाद निर्भया की मां ने कोर्ट परिसर में ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान उनके साथ उनके पति भी मौजूद रहे. 

इससे पहले सुनवाई आगे बढ़ने के बाद निर्भया की मां ने कहा था, “मैं अब भरोसा और उम्मीद खो रही हूं. कोर्ट को सजा में देर कराने के लिए दोषियों की चाल को समझना चाहिए.”

बता दें कि इससे पहले दल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें मांग की गई थी कि निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी दिए जाने का निर्देश दिया जाए. कोर्ट ने साफ कहा कि अलग-अलग फांसी नहीं दी जा सकती है.

16 दिसंबर, 2012 की रात को दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में 23 साल की पैरामेडिकल छात्रा (निर्भया) के साथ गैंगरेप और बर्बरता की गई थी. सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें : निर्भया के दोषियों को कब होगी फांसी? कोर्ट में रोने लगीं मां

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×