ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश ने पीएम मोदी के सामने रखी बिजली पर ‘वन नेशन, वन रेट’ की मांग

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 20 फरवरी को नीति आयोग की गवर्निग काउंसिल की बैठक हुई

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 20 फरवरी को नीति आयोग की गवर्निग काउंसिल की छठी बैठक आयोजित की गई. इसमें वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. बैठक में कुमार ने जहां गन्ना रस से एथेनॉल उत्पादन प्रारंभ किए जाने पर खुशी व्यक्त की, तो वहीं बिजली आपूर्ति के लिए सभी राज्यों की एक दर करने की भी मांग उठाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार के प्लांटों के माध्यम से जो अलग-अलग राज्यों में बिजली जाती है, उसका रेट भी अलग-अलग है.

“इसके लिए एक नीति बननी चाहिए यानी ‘वन नेशन, वन रेट’ हो. बिहार को बिजली काफी महंगी मिलती है, जिससे लोगों को राज्य सरकार की तरफ से ज्यादा अनुदान देना पड़ता है. पूरे देश के लिए एक नीति कर दी जाएगी तो काफी अच्छा होगा.” 
नीतीश कुमार

नीतीश ने कहा, "बिजली के क्षेत्र में हम लोगों ने कई काम बिहार में शुरू किए हैं. वर्ष 2018 के अक्टूबर महीने में ही हर घर बिजली हमलोगों ने पहुंचा दी है."

“लोगों को कम कीमत पर बिजली मुहैया हो इसके लिए हम लोग कोशिश कर रहे हैं. राज्य सरकार ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना शुरू कर दिया है. अब केंद्र सरकार भी इसे लागू कर रही है, इससे काफी फायदा होगा.” 
नीतीश कुमार

नीतीश ने कहा कि बिजली का दुरुपयोग होने से पर्यावरण के लिए भी संकट पैदा होता है.

0

बिजली उपलब्धता में 226% की वृद्धि

बिहार में पिछले सात साल में बिजली की उपलब्धता 226 प्रतिशत बढ़ी है. इससे राज्य में 2012-13 में जहां प्रति व्यक्ति बिजली उपलब्धता मात्र 145 किलोवाट प्रति घंटा थी, वहीं 2019-20 में यह बढ़कर 332 मेगावट हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक प्रति व्यक्ति बिजली उपलब्धता में 129 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. बिहार विधानसभा में 19 फरवरी को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, वर्ष 2012-13 में राज्य में मात्र 1802 मेगावट बिजली दी जाती थी, जो 2019-20 के अंत में 5891 मेगावट हो गई.  

बिहार में बिजली उपलब्धता बढ़ने का परिणाम है कि वर्ष 2012-13 में बिहार में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 145 किलोवाट प्रति घंटे थी, जो 2019-20 में 332 किलोवाट प्रति घंटे हो गई. सर्वेक्षण में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, 2015-16 में राज्य में 18,84़5 करोड़ यूनिट बिजली खपत हुई थी, जबकि 2019-20 में 28,98़8 करोड़ यूनिट बिजली की खपत हुई.

आकलन के मुताबिक, 2022-23 तक राज्य में 29,50़8 करोड़ यूनिट बिजली खपत होने का अनुमान है.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×