ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीति आयोग का सपना, 2032 तक सब के पास घर, गाड़ी और एसी हो अपना

नीति आयोग ने हर इंसान को अच्छी हवा और साफ पानी देने की कल्पना की है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरकारी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 15 साल के अपने विजन डॉक्युमेंट में ऐसे नए भारत का सपना बुना है. जिसमें देश के सभी लोगों के पास शौचालय की सुविधा, दो पहिया गाड़ी / कार, एसी और डिजिटल कनेक्टिविटी होगी.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने 2031-32 के लिए यह विजन डॉक्यूमेंट काउंसिल की मीटिंग में रखा. पीएम मोदी की अध्यक्षता में रविवार को हुई इस मीटिंग में राज्यों के करीब-करीब सभी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे.

नीति आयोग ने भारत 2030-31 एजेंडा में एक ऐसे भारत का सपना देखा है जिसमें पूरी तरह शिक्षित समाज हो और यूनिवर्सल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो. इसके साथ ही इस विजन डॉक्युमेंट में सड़कों, हवाई अड्डों और जलमार्गों के बड़े आधुनिक नेटवर्क की बात की गई है. इसमें ऐसे स्वच्छ भारत की कल्पना है जिसमें हर इंसान को अच्छी हवा और साफ पानी मिले.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रति व्यक्ति आय में तीन गुना बढ़ोतरी

विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार, साल 2031-32 में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर तीन गुना यानी 3.14 लाख रुपये हो जाएगी, जो कि 2015-16 में 1.06 लाख रुपये थी. इसमें यह भी कहा गया है कि देश की अर्थव्यवस्था 469 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी, जो साल 2015-16 में 137 लाख करोड़ रुपये रही.

विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार केंद्र और राज्य का कुल खर्चा साल 2031-32 तक 92 लाख करोड़ रुपये बढकर 130 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा, जो कि 2015-16 में 38 लाख करोड़ रुपये था.

(इनपुट भाषा से)

ये भी पढ़ें- जब स्वदेशी जागरण मंच ने नीति आयोग के कामकाज पर उठाए सवाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×