ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का इस्तीफा, सुमन बेरी लेंगे उनकी जगह

Rajiv Kumar ने अगस्त 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नीति आयोग (NITI Aayog ) के नए वाइस चेयरमैन सुमन के बेरी (Suman K Bery) होंगे जो 1 मई, 2022 से पदभार संभालेंगे. नीति आयोग से राजीव कुमार (Rajiv Kumar) के अचानक इस्तीफा देना के बाद ये फैसला लिया गया है. राजीव कुमार का कार्यकाल 30 अप्रैल को पूरा होगा. एक सरकारी बयान में शुक्रवार को इस खबर की जानकारी दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रख्यात अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने अगस्त, 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष (वाइस चेयरमैन) के रूप में पदभार संभाला था, जब तत्कालीन उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने अकादमी की तरफ लौटने के लिए इस्तीफा दे दिया था.

आदेश के अनुसार राजीव कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और उन्हें 30 अप्रैल से पद से मुक्त कर दिया जाएगा.

राजीव कुमार ने कृषि, एसेट मॉनेटाइजेशन, डिसइन्वेस्टमेंट और इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान देने के साथ नीति आयोग के नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डीफिल और लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की है. वह सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR) में सीनियर फेलो भी थे.

नए उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने इससे पहले नई दिल्ली में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) के महानिदेशक (मुख्य कार्यकारी) के रूप में काम किया था.

वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, सांख्यिकीय आयोग और मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक के तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×