सुमन बेरी (Suman Bery) नीति आयोग (Niti Aayog) के नए उपाध्यक्ष (Vice Chairman) बनेंगे, जो अपना पदभार 1 मई, 2022 से संभालेंगे. राजीव कुमार (Rajiv Kumar) के नीति के उपाध्यक्ष पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद यह सरकारी बयान सामने आया है. राजीव कुमार 30 अप्रैल तक नीति आयोग में उपाध्यक्ष के पद पर रहेंगे
कौन हैं सुमन बेरी?
अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र और मौद्रिक नीति के विशेषज्ञ सुमन बेरी नई दिल्ली में सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च में सीनियर विजिटिंग फेलो हैं और ब्रुसेल्स स्थित थिंक टैंक ब्रूगल में नॉन-रेजिडेंट फेलो हैं.
2012 से लेकर 2016 के मध्य तक सुमन बेरी द हेग, नीदरलैंड में स्थित शेल इंटरनेशनल के मुख्य अर्थशास्त्री थे और उन्होंने वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक विकास पर रॉयल डच शेल के बोर्ड और प्रबंधन को सलाह दी थी.
सुमन ने इससे पहले नई दिल्ली में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) के महानिदेशक (मुख्य कार्यकारी) के रूप में काम किया था.
वे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. भारत के सांख्यिकीय आयोग के और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर तकनीकी सलाहकार समिति में भी रह चुके हैं.
विश्व बैंक में भी कर चुके हैं काम
एनसीएईआर से पहले सुमन वाशिंगटन डीसी में विश्व बैंक के साथ भी काम कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम के माध्यम से जॉइन किया था. इस दौरान उन्होंने फाइनेंशियल सेक्टर के विकास और देश की नीति और रणनीति पर रिसर्च किया, विशेष रूप से लैटिन अमेरिका और कैरिबियन में.
अपने करियर के दौरान उन्होंने राजनीतिक अर्थव्यवस्था सुधार, वित्तीय क्षेत्र, बैंकिंग सुधार को लेकर काफी लिखा है. उन्हंने पब्लिक पॉलिसी की पढ़ाई प्रिंसटन स्कूल ऑफ पब्लिक एंड इंटरनेशनल अफेयर्स से की थी और ऑक्सफोर्ड से वे फिलॉसफी, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)