ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में तबलीगी जमात के 38 विदेशी मौलवियों के खिलाफ FIR

झारखंड में तब्लीगी जमात से जुड़े 38 विदेशी नागरिकों के खुलाफ एफआईआर दर्ज की गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड में तब्लीगी जमात से जुड़े 38 विदेशी नागरिकों और भारतीयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनपर वीजा नियमों का उल्लंघन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत माहामारी नियमों का उल्लंघन, लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने के आरोप हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें रांची के हिंदपीढ़ी थाने में 17 विदेशी नागरिक और एक भारतीय, जमशेदपुर के मुसाबनी में 11 विदेशी नागरिक और धनबाद के गोविंदपुर थाने में 10 विदेशी सहित 14 लोग शामिल हैं.

कहां किस पर दर्ज हुई FIR

हिंदपीढ़ी (रांची) : सिति आयशा बिन्ती दाउद (मलेशिया), नूर रशीदा बिनती तोमादी (मलेशिया), नूर हयाती बिनती अहमद (मलेशिया), रशीदा अनी मजिहा (मलेशिया), नूर कमरूजामा बिन एबीडी रहमान (मलेशिया), माहाजीर बीन खामिस (मलेशिया), मोहाद शफीक बिन मतीसा (मलेशिया), मोहम्मद अजीम (मलेशिया), जाहेद कबीर (लंदन), शिपहान हुसैन खान (लंदन), महासीन अहमद (यूके), काजी दिलावर हुसैन (यूके), फारूख अलबर्ट खान (वेस्टइंडीज), मोहम्मद शैफुल इस्लाम (हॉलेंड), मुसा जालाब (त्रिनिदाद), नदीम खान (त्रिनिदाद), फर्मिंग सेसे (त्रिनिदाद) और हाजी मेराज (नाला रोड, हिंदपीढ़ी).

मुसाबनी (पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर) : गुलोमिद्दीन अब्दुल्ला (किरगिज रिपब्लिक), झनरबेक सिनाली (किरगिज रिपब्लिक), इस्लानबेक नुरगाजी (किरगिज रिपब्लिक), रूस्तम नुरकेरिम उल्लू (किरगिज रिपब्लिक), जाकिर चिया कुसुनो (कजाख्स्तान), इलियास मायानोव (कजाख्स्तान), इस्माइल मिसान्लो (कजाख्तान), शकीर शान अखुनाव (कजाख्सतान), देहइया ये (चीन), मायेरिल मा (चीन) व मेनई मा (चीन).

गोविंदपुर (धनबाद) : अंधिका फहमी, मोहम्मद रिजकी हिदायह, मोहम्मद युसूफ इस्कंदर, सतरिया बायु आदिक पुतरा, अहमद ओंटे, अब्दुल्लो सुदियाना, उनदाग सुपरमैन, अखमद हमजाह, नसरूद्दीन और तौफिक सगाला लबाबा (सभी इंडोनेशिया), जफ्फार इस्लामुद्
दीन मुंशी इशाक और मसूद खान (दोनों ठाणें डाइगर शिवड़ी नगर के गाइड), आसनबनी के सदर गुलाम मुस्तफा व सचिव शौकत अंसारी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एफआईआर के मुताबिक तब्लीगी जमात से जुड़े ये विदेशी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आए और यहां घूमकर धार्मिक प्रचार कर रहे थे .जो कि सरासर वीजा नियमों का उल्लंघन है. सुत्रों के मुताबिक क्वारंटीन से बाहर निकलने के बाद इन पर सख्त कार्रवाई हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×