ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेल सरेंडर न करने पर फिलहाल वरवर राव के ऊपर कठोर कार्रवाई नहीं- कोर्ट में NIA

एल्गार परिषद मामले में Varavara Rao को मार्च के पहले हफ्ते में 6 महीने के लिए जमानत पर रिहा किया गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने शुक्रवार को मुंबई हाईकोर्ट में कहा कि वे एल्गार परिषद मामले में फिलहाल वरवर राव के खिलाफ कोई कड़ा कदम नहीं उठाएंगे. बता दें राव को 22 फरवरी को 6 महीने की बेल मिली थी. 5 सितंबर को उन्होंने बेल को बढ़ाने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट में क्या हुआ

कोर्ट में वक्त की कमी होने के चलते मामले पर सुनवाई नहीं हो पाई. लेकिन वरवर राव के वकील ने कोर्ट से फौरी राहत की अपील की. इसके बाद एनआईए ने कहा कि वे फिलहाल वरवर राव के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करेंगे. एनआईए से भरोसा मिलने के बाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 6 सितंबर का दिन तय किया है.

वरवर राव की तरफ से कोर्ट में सीनियर एडवोकेट आनंद ग्रोवर ने जस्टिस एस एस शिंदे और जस्टिस एन जे जामदार की डिवीजन बेंच के सामने पैरवी की. ग्रोवर ने कहा कि राव की जमानत की अवधि खत्म होने वाली है, जिसके बाद उन्हें तलोजा जेल जाना पड़ता. राव को 5 सितंबर को सरेंडर करना था.

लेकिन एनआईए की तरफ से एडीशनल सॉलिसटर जनरल अनिल सिंह ने भरोसा दिलाया कि अगर राव 5 सितंबर को सरेंडर नहीं करते हैं, तो फिलहाल राव के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी, क्योंकि उसके अगले ही दिन कोर्ट मामले में सुनवाई करने वाला है.

बता दें कोर्ट ने वरवर राव को 22 फरवरी को 50,000 रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दी थी. इन शर्तों के तहत राव को एनआईए के स्पेशल कोर्ट, मुंबई के क्षेत्राधिकार में ही रहने की बाध्यता थी.

पढ़ें ये भी: कैप्टन या सिद्धू? कांग्रेस को लेना होगा फैसला, 1 म्यान में 2 तलवार मुमकिन नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×