पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह(Capt Amarinder Singh) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कांग्रेस(Congress) में आगे नहीं रहेंगे. उन्होंने कांग्रेस के साथ किसी भी तरह की बैकडोर बातचीत से भी इंकार किया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी का आभार जताया और कहा कि अब बातचीत का वक्त खत्म हो चुका है और आगे वे कांग्रेस में नहीं रह सकते.
अमरिंदर सिंह का हवाला देते हुए उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्विटर पर लिखा, "पार्टी से अलग होने का निर्णय काफी सोच समझ कर लिया गया है और अंतिम है.कांग्रेस के सात बातचीत की खबरें गलत है. अब मेलजोल का समय खत्म हो चुका है. मैं सोनिया गांधी जी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं, लेकिन अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा."
कैप्टन द्वारा नई पार्टी की घोषणा करने के बाद मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि कांग्रेस के कुछ नेता सिंह को पार्टी में बने रहने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे.
कैप्टन बनाएंगे नई पार्टी
पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से ठुकराल ने यह भी लिखा, "मैं जल्द ही अपनी पार्टी लॉन्च करूंगा और किसानों के मुद्दे को हल करने के बाद पंजाब चुनाव 2022 के लिए बीजेपी, अकाली गुटों और अन्य के साथ सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत करूंगा. मैं चाहता हूं कि पंजाब और उसके किसानों के हित में मजबूत सामूहिक शक्ति का निर्माण करें."
पिछले हफ्ते की शुरुआत में सिंह ने कहा था कि वह समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन पर विचार कर रहे हैं और वह तब तक आराम नहीं करेंगे, जब तक कि वह पंजाब और पंजाब राज्य के लोगों का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)