ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा: 'लिफ्ट में कुत्ता नहीं जाएगा', महिला से भिड़े पूर्व IAS, CCTV में पूरा विवाद कैद

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पार्क लारेट सोसाइटी में सोमवार (30 अक्टूबर) को लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को विवाद हो गया. इस दौरान एक रिटायर्ड IAS ऑफिसर ने महिला को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद महिला ने पति को बुलवाकर पूर्व IAS की पिटाई करवा दी.

हालांकि, सुरक्षाकर्मियों के बीच-बचाव से मामला शांत हो गया. इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा?

वायरल वीडियो में दो महिला और एक रिटायर अधिकारी आरपी गुप्ता लिफ्ट में दिख रहे हैं. रिटायर अधिकारी लिफ्ट में कुत्ता ले जाने का विरोध महिला से करते हैं. नोकझोंक के दौरान महिला उनके हाथ से फोन छीनकर जमीन पर पटक देती है. इसके बाद पूर्व IAS अधिकारी ने महिला को पीटना शुरू कर दिया.

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है

एक अन्य वीडियो में महिला का पति लिफ्ट में आता है और रिटायर अधिकारी की पिटाई शुरू कर देता है. यहां पर सुरक्षाकर्मी ने पहुंचकर किसी तरह दोनों पक्षों को छुड़ाया.

ACP रजनीश वर्मा ने बताया, लिफ्ट में कुत्ता लेकर जाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इस प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ये जानकारी भी सामने आ रही है कि दोनों पक्षों ने अपने स्तर पर इस मामले में समझौता कर लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×