ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लैक मनी: बहामास पेपर्स में वेदांता समेत 475 इंडियन शामिल

पनामा पेपर्स के बाद सामने आए बहामास पेपर्स, फैशन टीवी के प्रमोटर का भी नाम शामिल.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

बहामास पेपर्स में सामने आए ये बड़े नाम

  • वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल
  • बैरन ग्रुप के कबीर मूलचंदानी
  • फैशन टीवी के प्रमोटर अमन गुप्ता

ब्लैक मनी को लेकर जारी हुए ‘बहामास पेपर्स’ में 475 भारतीयों का नाम सामने आया है. इनमें वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, फैशन टीवी के प्रमोटर अमन गुप्ता और बैरन ग्रुप के मूलचंदानी जैसे बिजनेसमैनों के नाम शामिल हैं. इस पेपर को जर्मन न्यूजपेपर सड्यूच जीटंग ने जारी किया है.

भारत में इन पेपर्स को इंडियन एक्सप्रेस ने रिलीज किया है. इस खुलासे में सामने आए 475 भारतीय नाम दुनिया भर के 1,75,000 से ज्यादा नामों में शामिल है. इनमें से कई नाम पनामा पेपर्स में भी सामने आए थे.

टैक्स हैवेन के रूप में चर्चित बहामास में वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल का नाम एक ट्रस्ट कंपनी ‘ऑनक्लेव पीटीसी’ से जोड़ा गया है. यह कंपनी अग्रवाल परिवार के ट्रस्ट के रूप में काम कर रही है. वहीं, फैशन टीवी के अमन गुप्ता और बैरन ग्रुप के कबीर मूलचंदानी का नाम शामिल है.

यह खुलासा ऐसे समय हुआ है, जब भारत सरकार ने काला धन रखने वालों और कंपनियों को 30 सितंबर तक उसका खुलासा करने और 45 फीसदी शुल्क चुकाकर उसे वैध (सफेद) बनाने की योजना लागू की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×