BSF के जवान तेज बहादुर यादव का वीडियो वायरल होने के बाद अब CRPF के एक जवान ने उसी अंदाज में अपना दर्द बयान किया है. जवान ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बैरक में रहन-सहन और खराब इंतजाम के बारे में शिकायत की है.
सेल्फी वीडियो में जवान ने अपने काम के प्रेशर के बारे में बताया है कि कैसे हर बड़े-छोटे इवेंट में उनकी ड्यूटी लगा दी जाती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
लोकसभा चुनाव, राज्यसभा चुनाव या फिर स्थानीय पंचायत चुनाव ही क्यों न हो, हर जगह CRPF जवान की तैनाती कर दी जाती है. इतने काम के बाद भी इंडियन आर्मी और CRPF के जवानों को दी जाने वाली सुविधाओं मे काफी बड़ा अंतर है.
वीडियो में जवान की कुछ और बातें...
- सरकारी स्कूल के टीचर्स को काफी अच्छी सैलरी मिलती है. उन्हें त्योहारों के समय छुट्टियां भी मिलत हैं. लेकिन CRPF को तनावग्रस्त इलाके में तैनात किया जाता है और कोई सुविधा नहीं दी जाती.
- इंडियन आर्मी को पेंशन मिलती है. लेकिन CRPF अब पेंशन की भी हकदार नहीं है. ज्यादा काम के बावजूद एक्स-सर्विसमैन कोटा और कैंटीन या मेडिकल जैसी सुविधा भी नहीं मिलती.
जवान ने पूरा भरोसा जताया है कि प्रधानमंत्री उसकी फरियाद जरूर सुनेंगे.
देखें इस CRPF जवान का पूरा वीडिओ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)