ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nupur Sharma को SC से राहत, कहा- 10 अगस्त तक ना करें कठोर कार्रवाई

Nupur Sharma: सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका पर प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका पर प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए और आगे की सुनवाई के लिए उनकी याचिका पर 10 अगस्त की तारीख तय की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें, नुपूर शर्मा पर पैगम्मर मोहम्मद पर दिए गए बयान के चलते अलग-अलग राज्यों में 9 FIR दर्ज हैं. नुपूर शर्मा ने इसके चलते सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिस पर आज मंगलवार को सुनवाई हुई. अपनी अर्जी में नुपूर ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद उनकी जान का खतरा बढ़ गया है. इसके साथ-साथ नुपूर ने कोर्ट से गिरफ्तारी और FIR को दिल्ली ट्रांसफर करने पर एक साथ सुनवाई की मांग की थी.

नुपूर शर्मा के वकील मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि पहली एफआईआर दिल्ली में दर्ज हुई थी,और बाकी जो एफआईआर दर्ज हुई हैं, वो भी इसी मामले पर आधारित थी. ऐसे में जो एक एफआईआर दिल्ली में दर्ज हुई है, उस पर ही कार्रवाई होनी चाहिए. और उसी बयान पर अगर कोआ भी FIR दर्ज होती है, तो उस पर रोक लगनी चाहिए. आगे कह गया कि कोई भी गिरफ्तारी और हिरासत में रखने की कार्रवाई न हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×