ADVERTISEMENTREMOVE AD

Balasore Train Accident: बालासोर रेल हादसे में CBI का एक्शन, 3 आरोपी गिरफ्तार

Odisha Train Accident: अरुण कुमार महंत, मोहम्मद आमिर खान और पप्पू कुमार को CBI ने गिरफ्तार किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओडिशा में कोरोमंडल ट्रेन हादसे में 292 लोगों की मौत के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को तीन रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान अरुण कुमार महंत (सीनियर सेक्शनल इंजीनियर), मोहम्मद आमिर खान (सेक्शन इंजीनियर) और पप्पू कुमार (टेकनीशियन) के रूप में की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपियों की गिरफ्तारी कौन-कौन सी धाराओं के तहत हुई ?

इन तीनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) के तहत आरोप लगाया गया है.

"हादसे को टाला जा सकता था"

पिछले महीने की शुरुआत में रेलवे सुरक्षा आयोग की जांच में बताया गया था कि यदि पिछली चेतावनियों को नजरअंदाज नहीं किया गया होता तो त्रासदी को टाला जा सकता था.

रिपोर्ट में पाया गया कि लेवल-क्रॉसिंग लोकेशन बॉक्स के अंदर तारों को गलत तरीके से लेबल किया गया था और इसका वर्षों तक पता नहीं चला. इसके रख-रखाव कार्य में लापरवाही बरती गई.

हादसे के पीछे क्या चूक थी ?

द इंडियन एक्सप्रेस समाचार पत्र के मुताबीक रेलवे सुरक्षा बोर्ड की जांच में पाया गया कि सिग्नलिंग मेंटेनर ने एक "रीकनेक्शन मेमो" जारी किया था. जिसका अर्थ है कि रखरखाव कार्य पूरा होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिग्नलिंग सिस्टम लाइव था.

सूत्रों ने बताया कि ट्रेन को गुजरने की अनुमति देने से पहले सिग्नलिंग प्रणाली का परीक्षण करने के सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×