ADVERTISEMENTREMOVE AD

Odisha Train Accident: बालासोर रेल हादसे के बाद अपनों की तलाश में भटक रहे लोग

Balasore Rail Accident: 210 से ज्यादा लोग हादसे का शिकार हुए अपने परिवार के सदस्यों के शवों की पहचान कर पाए हैं.

Published
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओडिशा के बालासोर में एक महीने पहले हुई रेल हादसे का दर्द लोग अभी तक नहीं भूल पाए हैं. पिछले तीन दशकों में भारत की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 293 लोग मारे गए, और 1000 से अधिक घायल हुए थे. मगर आज भी कुछ लोग अपनों की तलाश में जुटेे हैं.

भारत की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटना होने के बाद यात्रियों के परिवार वालों ने अपनों की तलाश शुरू कर दी थी. 210 से ज्यादा लोग अपने परिवार के सदस्यों के शवों की पहचान कर पाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
घटना के एक महीना बीत जाने के बावजूद कई परिवार अभी भी अपने परिजनों का इंतजार कर रहे हैं

पश्चिम बंगाल के अशोक रबीदास उनमें से एक हैं. वह अधिकारियों द्वारा अपने छोटे भाई कृष्णा रबीदास (22) के शव को ले जाने की अनुमति दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं.

एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकने के बाद अशोक रबिदास एम्स भुवनेश्वर पहुंचे, जहां अज्ञात व्यक्तियों के शवों को संरक्षित किया गया है.

वहीं, उनके भाई कृष्णा के शव की पहचान करने के लिए एम्स प्राधिकरण ने संबंधित शव के डीएनए के नमूने नई दिल्ली स्थित केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) को भेजे हैं.

इस बीच, एम्स भुवनेश्वर को अन्‍य दावेदारों से मेल खाने वाले 29 शवों की डीएनए रिपोर्ट मिल गई है. हालांकि, अशोक ने कहा कि कृष्णा की डीएनए रिपोर्ट नहीं आई है.

0

पश्चिम बंगाल के मालदा के हरिश्चंद्रपुर ट्रिपलतला गांव के मूल निवासी अशोक यहां रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए एक गेस्ट हाउस में रह रहे थे. चूंकि इंतजार खत्म नहीं हुआ है, और उन्हें अपने काम पर लौटना है, इसलिए अशोक चार दिन पहले अपने गांव के लिए रवाना हो गए. अब उनके भाई सिबचरण रबीदास कृष्णा के शव के लिए भुवनेश्वर में इंतजार कर रहे हैं.

अशोक ने कहा कि कृष्णा जुलाई 2022 से बेंगलुरु में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था. दो जून को वह अपनी छोटी बहन की शादी के लिए यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से घर लौट रहा था.

उन्‍होंने कहा, "मेरी बहन की शादी 12 जून को होने वाली थी. अब इसे रद्द कर दिया गया है. अपनी बहन की शादी के बाद, हमने कृष्णा की शादी करने की योजना बनाई थी. अशोक ने कहा, लेकिन हादसे ने सब कुछ खराब कर दिया."

उन्‍होंने आगे बताया, घटना के बाद मेरे पिता और मां पूरी तरह से टूट गए हैं. चिंता की बात यह है कि हमें अभी तक हमारे भाई का शव नहीं मिला है, जिसके कारण हमारे घर में कुछ भी सामान्य नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसी तरह पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के सिबकांत रॉय सदमे में हैं. उनके बेटे बिपुल रॉय का शव बिहार का एक अन्य परिवार ले गया.

सिबकांत रॉय ने कहा, "जब मुझे दुर्घटना के बारे में पता चला तो मैं अरुणाचल प्रदेश में था. मैं तुरंत घर गया और हमारे बीडीओ से मेरे लिए एक वाहन की व्यवस्था करने का अनुरोध किया." रॉय ने कहा, उन्होंने इसकी व्यवस्था की और मैं बालासोर पहुंचा.

इधर-उधर खोजने के बाद, पिता को सभी मृत व्यक्तियों की तस्वीरों के बीच एक दीवार पर बिपुल की तस्वीर दिखाई दी. स्तब्ध सिबकांत ने जब अपने बेटे का शव खोजा तो पता चला कि बिहार का कोई व्यक्ति उसे पहले ही ले जा चुका है.

एम्स भुवनेश्वर पहुंचने के बाद मुझे पता चला कि मेरे बेटे का शव कोई और ले गया है. रॉय ने पूछा,अब मैं क्या करूं?

2 जून को हुआ था हादसा

2 जून की शाम को हुए इस रेल हादसे में मारे गए 293 लोगों में से 81 अज्ञात शव एम्स भुवनेश्वर में रखे गए हैं, जिनमें से 29 की पहचान डीएनए परीक्षण के जरिए की गई है. अन्य 52 शवों की पहचान अभी बाकी है.

(इनपुट-IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×