ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में Omicron का तीसरा केस आया सामने, गुजरात में व्यक्ति मिला संक्रमित

Omicron: भारत में अन्य दो मामले बेंगलुरू में सामने आए हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में ओमिक्रॉन(omicron) के दो मामले सामने आने के बाद अब गुजरात के जामनगर में एक मामला सामने आया है. यह भारत में तीसरा मामला है. राज्य के स्वास्थ विभाग ने बताया कि एक व्यक्ति, जो जिम्बाब्वे से लौटा है जामनगर में कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामनगर निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसका सैंपल गुरूवार को जीनोम टेस्ट के लिए भेजा गया. पीटीआई ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया, गुजरात के स्वास्थ्य आयुक्त जय प्रकाश शिवहरे ने पुष्टि की है कि आदमी ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया

0

देश में 3 मामले

भारत में अन्य दो मामले बेंगलुरू में सामने आए है. जिनमें पहला केस 46 वर्षीय डॉक्टर का हैं जिसने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थी.वहीं, दूसरा मामला 66 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी नागरिक जो भारत आया था.देश ने आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के टेस्ट और निगरानी को आगे बढ़ाया है, विशेष रूप से जोखिम वाले देशों से दक्षिण अफ्रीका में पहली बार ओमिक्रॉन संस्करण का पता चला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×