ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में  ट्रैक्टर रैली के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत

दिल्ली में किसान कर रहे हैं ट्रैक्टर रैली

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में एक किसान की मौत की खबर है. आईटीओ के पास एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. ये घटना दीन दयाल उपाध्याय मार्ग के पास हुई. बताया जा रहा है कि प्रर्दशनकारी की मौत सड़क हादसे में हुई है, क्योंकि जहां पर मौत हुई है, वहीं एक ट्रैक्टर भी पलटा हुआ मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर रैली का ऐलान किया था, जिसमें किसानों ने तय रूट से अलग रास्ता ले लिया और पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई.

दिल्ली की सीमाओं पर बीते दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों को गणतंत्र किसान परेड निकालने के लिए जो रूट और समय तय किए गए थे उसकी तोड़ते हुए किसान समय से पहले टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर लगे बैरीकेड को तोड़ते हुए राष्ट्रीय राजधानी की सीमा में प्रवेश कर गए.

आईटीआई के पास पहुंचे किसानों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागे गए. सिंघु बॉर्डर से जो ट्ररैक्टर रैली में किसानों की जो टुकड़ी चली थी वह भीतरी रिंगरोड की तरफ बढ़ गई और गाजीपुर बॉर्डर वाली टुकड़ी आईटीओ की तरफ बढ़ गई.

ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों ने बदला रूट, लाल किला तक पहुंचे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×