ADVERTISEMENTREMOVE AD

लादेन का बेटा, 9/11 के हाईजैकर की बेटी और कर ली शादी 

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा ने शादी कर ली है, हमजा भी ओसामा की तरह है खतरनाक

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे ने शादी कर ली है. ओसामा के बेटे हमजा बिन लादेन ने अमेरिका में 9/11 हमले में इस्तेमाल विमान का अपहरण करने वाले आतंकियों के सरगना मोहम्मद अत्ता की बेटी से शादी की है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है. अलकायदा के सरगना लादेन को साल 2011 में अमेरिका ने ढेर कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहम्मद अत्ता मिस्त्र का नागरिक था

ब्रिटिश अखबार द गार्डियन ने ओसामा के परिवार के हवाले से खबर दी है कि हमजा बिन लादेन ने अत्ता की बेटी से शादी की है. मोहम्मद अत्ता मिस्त्र का नागरिक है और अमेरिकी एयरलाइंस फ्लाइट 11 का पायलट था. अत्ता ने सबसे पहले विमान अगवा किया और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर को निशाना बनाया था. इस घटना में विमान में सवार 92 लोग सहित करीब 1,600 लोग मारे गये थे.

ओसामा के सौतेले भाई अहमद और हसन अल अत्तास के हवाले से खबर दी गयी है कि हमजा आतंकी संगठन अलकायदा में टॉप कमांडरों में से एक है. उसका मकसद अपने पिता की मौत का बदला लेना रहा है. अहमद अल अत्तास ने बताया, ''हमने सुना है कि उसने(हमजा) मोहम्मद अता की बेटी से शादी कर ली है.'' उन्होंने बताया, ''हम आश्वस्त नहीं हैं कि वो कहां है, लेकिन वो अफगानिस्तान में हो सकता है''

0

7 साल पहले ढेर किया गया था ओसामा

ओसामा बिन लादेन को 7 साल पहले पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी सेना ने ढेर कर दिया था. 11 हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन ने अमेरिका के खिलाफ एक तरह के 'युद्ध' का ऐलान किया था, ऐसे में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पूरी शिद्दत से लादेन को ढूंढ निकालने में जुटे हुए थे.

साल 2001 में ही अमेरिकी और अफगानिस्तानी सेना तोरा बोरा में लादेन को पकड़ने के करीब पहुंच गई थी लेकिन वो अफगानिस्तानी सीमा से होते हुए पाकिस्तान भाग गया था. 2 मई 2011 को 3.5 घंटे के ऑपरेशन में सील टीम ने अपनी तैयारियों को मुकाम तक पहुंचाया और दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान स्थित उसके घर में ही मौत की नींद सुला दी.

ओसामा से मिलती हैं आदतें

अगस्त 2015 में हमजा ने एक ऑडियो संदेश जारी किया. इसमें उसने ओसामा और भाई खालिद को शहीद बताते हुए श्रद्धांजलि दी. साथ ही दुनिया भर के जिहादियों को एक होकर काबुल से बगदाद, गाजा से वॉशिंगटन और लंदन से पेरिस तक हमले की बात कही.

साल भर बाद ही एक भाषण- हम सब ओसामा हैं में हमजा बदले की बाद करता नजर आता है. वो कहता है- अगर तुम्हें लगता है कि एबटाबाद में किए अपराध की सजा नहीं मिलेगी तो तुम गलत हो. इसी साल जनवरी में अमेरिका ने हमजा को ग्लोबल टेररिस्ट की खास लिस्ट में डाल दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×