उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार को देर रात आंधी-तूफान में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है और 48 अन्य घायल हो गए हैं. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में फिर से धूल भरी आंधी आ सकती है.
तेज हवाओं की वजह से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ कर गिर गए, जिससे मौतें हुईं. यूपी में सबसे ज्यादा असर आगरा, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, चित्रकूट और बिजनौर में पड़ा है. वहीं राजस्थान में भरतपुर, धौलपुर और अलवर में तबाही हुई है.
यूपी में आगरा में सबसे ज्यादा मौतें
आंधी-तूफान की वजह से यूपी में भारी नुकसान पहुंचा है. पूरे राज्य में 64 लोगों की मौत हुई है. सबसे बुरा हाल आगरा का है, जहां 36 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बिजनौर में 3, सहारनपुर में 2, बरेली, चित्रकूट, रायबरेली और उन्नाव में एक-एक लोगों की मौत हुई है. तूफान में कई पशु भी हताहत हुए हैं.
योगी ने दिया तत्काल राहत का आदेश
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को आंधी-तूफान और बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत और मुआवजा पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
राजस्थान में भारी तबाही
राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज आंधी में 33 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हो गये. आपदा प्रबंधन और राहत सचिव हेमंत कुमार गेरा ने बताया कि प्रदेश के मत्स्य क्षेत्र में बुधवार रात आई तेज आंधी में कई मकान ढह गए और बिजली के कई खंबे और पेड़ उखड़ गये. इससे कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये. उन्होंने बताया कि तेज आंधी ने मुख्य रूप से तीन जिलों को प्रभावित किया. इसके कारण प्रदेश के भरतपुर में 12 लोगों की, धौलपुर में 10 लोगों की और अलवर में पांच लोगों की मौत हो गई.
गेरा ने बताया कि तेज आंधी की वजह से अलवर में 20 लोग, भरतपुर में 32 लोग और धौलपुर में 50 लोग घायल हो गये. घायलों में कुछ का इलाज जारी है जबकि अन्य लोगों को घर भेज दिया गया है. धौलपुर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे जयपुर रैफर किया गया है. आपदा की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. हालांकि, राहत दलों को सड़कों से मलबा हटाने, बिजली की सप्लाई को चालू करने सहित अन्य राहत कामों में लगाया गया है.
मुआवजा राशि जारी हुई
गेरा के मुताबिक, आंधी प्रभावित लोगों को जिला प्रशासन के आकस्मिक कोष से राशि जारी की गई है. मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये का मुआवजा, 60 प्रतिशत तक घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रूपये का मुआवजा, 40 से 50 प्रतिशत तक घायल हुए लोगों को 60-60 हजार रूपये का मुआवजा दिया जाएगा. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्राकृतिक आपदा पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाए. राजे ने गुरुवार को ट्वीट कर पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवदेना व्यक्त की है.
वहीं राज्य में हुई इस तबाही की वजह से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिन का कार्यक्रम रद्द कर दिया है.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें - फ्लाइट में Wi-Fi और कॉलिंग, जानिए हवा में कैसे काम करेगा इंटरनेट?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)