ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP MLA ने अनुष्का के खिलाफ की शिकायत, ‘पाताल लोक’ में फोटो से खफा

‘पाताल लोक’ वेब सीरीज की जमकर तारीफें हो रही हैं. 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'पाताल लोक' वेब सीरीज की जमकर तारीफें हो रही हैं. साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी इस सीरीज को लेकर लगातार नए-नए सवाल खड़े हो रहे हैं. अभी हाल ही में वेब सीरीज में इस्तेमाल की गई जातिवादी टिप्पणी को लेकर प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को एक वकील ने लीगल नोटिस भेजा था. अब उत्तर प्रदेश से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिकायत दर्ज की है कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल सीरीज में बिना उनकी मंजूरी के किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, विधायक का आरोप है कि 'पाताल लोक' के एक अपराधी किस्म के किरदार के साथ उनकी तस्वीर को मॉर्फ्ड करके लगाया गया है. सीरीज में भी गुर्जर समुदाय के कई किरदार हैं. बीजेपी विधायक का कहना है कि उनके और दूसरे वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की तस्वीर को मॉर्फ कर दिखाने के कारण सीरीज पर बैन लगना चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए.

बालकृष्ण नाम के अपराधी प्रवृत्ति के नेता के साथ मार्ग उद्घाटन करते हुए मेरे व अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की मॉर्फ कर फ़ोटो दिखाकर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का घृणित कृत्य राष्ट्रविरोधी ताकतों से मिलकर किया गया है.

यूपी के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पाताल लोक को 'राष्ट्र विरोधी' बताते हुए अपनी शिकायत में कहा है कि इस सीरीज में सनातन धर्म के सभी जातियों, सनातन धर्म, भारतीय जांच एजेंसियों को नकारात्मक दिखाया गया है.

बता दें कि नंदकिशोर गुर्जर की तस्वीर का इस्तेमाल उस सीन में हुआ है जहां बालकृष्ण वाजपेयी नाम का किरदार जो कि वेब सीरीज में नेता है एक नेशनल हाईवे का उद्घाटन कर रहा है. असली तस्वीर में बीजेपी के कई नेता हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं.

विधायक नंदकिशोर ने ये भी कहा है कि वेब सीरीज में गुर्जर समुदाय के लोगों को डकैत और गलत काम में शामिल लोगों की तरह दिखाया गया है. उनका कहना है कि पाताल लोक सीरीज ने देश में जाट, ब्राह्मण और त्यागी समुदाय के बीच अशांति पैदा करने की भी कोशिश की है.

नंदकिशोर गुर्जर की मांग है कि अब सीरीज की को-प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए.

0

बीजेपी सांसद ने भी खोला मोर्चा, सूचना प्रसारण मंत्रालय में की शिकायत

इससे पहले पाताल लोक में नेपाली महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल पर भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से शिकायत की है. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि देश में रहने वाले डेढ़ करोड़ गोरखा नेपाली भाषा बोलते हैं. इस वेबसीरीज ने सभी गोरखाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इस वेबसीरीज के निमार्ता-निर्देशकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. बीजेपी सांसद राजू बिष्ट ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को शनिवार को मेल से की शिकायत में कहा है कि अमेजॉन प्राइम सीरीज पर 'पाताल लोक' वेब सीरीज में एक डॉयलाग में नेपाली महिलाओ के लिए गाली का इस्तेमाल है. इस वेब सीरीज ने देश में नेपाली भाषा बोलने वाले डेढ़ करोड़ गोरखाओं का अपमान किया है. देश की आजादी का मामला हो या फिर आज भी देश की सुरक्षा का, गोरखाओं ने हमेशा बढ़चढ़कर भूमिका निभाई है. ऐसे में इस वेब सीरीज ने इन साहसी गोरखाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.ॉ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×