ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी सैनिक के ट्वीट ने बटोरी सुर्खियां, लिखा- 'आपके नुकसान के लिए खेद है'

आदिल रजा, PESS के प्रवक्ता हैं उन्होंने लिखा कि उनकी श्रद्धांजलि "एक सैनिक के रूप में करने के लिए सभ्य बात है."

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद कई लोगों ने ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि व्यक्ति, ट्विटर पर आई कई टिप्पणियों में से एक पोस्ट पूर्व पाकिस्तानी सैनिक ने किया जिसने सुर्खियां बटोरी.

तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस रावत की मृत्यु के तुरंत बाद एक भारतीय दिग्गज ब्रिगेडियर आर एस पठानिया ने बुधवार, 8 दिसंबर को ट्वीट किया था, "आपको सलाम, सर जय हिंद."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"सर, कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें," पाकिस्तान सेना के पूर्व मेजर आदिल रजा ने लिखा.

पठानिया ने पूर्व मेजर की संवेदना के जवाब में कहा, "धन्यवाद, आदिल. एक सैनिक से यही उम्मीद की जाती है. आपको सलाम."

आदिल रजा, जो पाकिस्तान एक्स सर्विसमैन सोसाइटी (PESS) के प्रवक्ता हैं. उन्होंने स्वीकार करते हुए लिखा कि उनकी श्रद्धांजलि "एक सैनिक के रूप में करने के लिए सभ्य बात है."

पाकिस्तानी सेना के पूर्व मेजर ने लिखा, "बेशक, एक सैनिक के रूप में ये करना अच्छी बात है. एक बार फिर से कहूंगा, आपके नुकसान के लिए खेद है, सर. हमारे पंजाबी लोक कथाओं में कहते हैं, "दुश्मन मरे ते खुशियां न मनवू, कड्डे सजना वी मर जाना" जिसका मतलब है: "अपने दुश्मनों की मौत का जश्न न मनाएं क्योंकि किसी दिन दोस्त भी मर सकते हैं.”
0

दोनों देशों के बीच राजनीतिक और सैन्य तनाव के इतिहास के बावजूद लोगों ने ट्विटर पर इस ट्वीट को पसंद किया.

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भी शोक व्यक्त किया

संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल नदीम रजा और पाकिस्तान के थल सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने "सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी की दुखद मौत और एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अनमोल जीवन की हानि" पर अपनी संवेदना व्यक्त की.

जनरल रावत और जनरल बाजवा एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे, साल 2008 में कांगो में UN शांति मिशन में दोनों एक साथ सेवा दे चुके हैं.

बता दें कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ बिपिन रावत का निधन हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हो गया था. तमिलनाडु के कुन्नूर में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 की मौत हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×