ADVERTISEMENTREMOVE AD

PoK में भारत की जवाबी कार्रवाई, सरेंडर कर जवानों के शव ले गया पाक

पाकिस्तान की ओर से सफेद झंडे दिखाए जाने के बाद भारतीय सेना ने उनका मान रखा

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन का पाकिस्तानी सैनिकों को एक बार फिर मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) के हाजीपुर सेक्टर में सेना ने पाक के दो सैनिक मार गिराए. इसके बाद पाकिस्तान सेना के जवान सफेद झंडा लहराते हुए उन शवों को ले गए. ये पूरी घटना एलओसी पर लगे सीसीटीवी पर कैद हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, सफेद झंडे का मतलब आत्मसमर्पण करना या युद्धविराम की मांग करना होता है.

पाकिस्तान की ओर से सफेद झंडे दिखाए जाने के बाद भारतीय सेना ने उनका मान रखा और उनपर कोई गोली नहीं चलाई. पाकिस्तान सैनिकों को शव ले जाने दिया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10-11 सितंबर को भारतीय सेना ने पीओके के हाजीपुर सेक्टर में जवाबी गोलीबारी में पाकिस्तान के एक सैनिक को मार गिराया था. शुरुआत में पाकिस्तान के सैनिकों ने कवर फायर देते हुए शव ले जाने की कोशिश की. हालांकि, शव ले जाने की कोशिश करते समय एक दूसरा सैनिक भी मारा गया. कई बार कोशिश करने के बाद आखिरकार 13 सितंबर को पाकिस्तान सेना के सैनिक सफेद झंडा लहराते हुए आए. इस बार भारतीय जवानों ने झंडा का सम्मान करते हुए गोलीबारी नहीं की और उन्हें शव ले जाने दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×