ADVERTISEMENTREMOVE AD

समुद्री रास्ते से हमले की साजिश रच रहा JeM, नेवी ने बताई तैयारी

भारतीय नौसेना चीफ पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में ये बात बोल रहे थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार के कश्मीर पर फैसले के बाद से पाकिस्तान आतंकी संगठन की ओर से भारत पर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है. लेकिन भारत पहले से इसे लेकर सतर्क है. भारतीय नौसेना के चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने सोमवार को कहा है कि उन्हें समुद्र के रास्ते आतंकी हमले को लेकर खुफिया जानकारी मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करमबीर सिंह ने कहा, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का अंडरवॉटर विंग समुद्र के रास्ते भारत पर हमला करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए वो अपने आतंकियों को ट्रेनिंग भी दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय नौसेना इस तरह के खतरों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

साल 2008 में 26/11 हमले के बाद हमने तटीय सुरक्षा बढ़ा दी थी. नौसेना समुद्री सुरक्षा के साथ-साथ तटीय सुरक्षा, समुद्री पुलिस और अन्य सुरक्षा की इंचार्ज है. हम ये सुनिश्चित करते हैं कि समुद्र से कोई घुसपैठ न हो.
एडमिरल करमबीर सिंह, चीफ, भारतीय नौसेना

करमबीर सिंह ने भी कहा कि हिंद महासागर (IOR) में चीनी आंदोलन देखा जा रहा है. उन्होंने कहा, "हम हिंद महासागर में चीनी आंदोलन को बढ़ते हुए देख रहे हैं. चीनी एक वैश्विक शक्ति बनना चाहता है. हमारे लिए, हमारा राष्ट्रीय हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. जब हमारे राष्ट्रीय हित के खिलाफ कुछ होगा, हम उस पर कार्रवाई करेंगे."

बता दें, भारतीय नौसेना चीफ पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में ये बात बोल रहे थे. इस कार्यक्रम का टाइटल था- 'Indian Ocean - Changing Dynamic- Maritime Security Imperatives for India'.

पाकिस्तान ने कश्मीर फैसले को बताया मोदी की गलती

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह तिलमिलाया हुआ है. पाकिस्तान हर दिन भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर बड़ी गलती की है और ऐसा करके उन्होंने कश्मीर की 'आजादी' का रास्ता खोल दिया है.

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने चेतावनी दी कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो इसका असर दुनियाभर पर पड़ेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×