ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान अभी प्रधानमंत्री भी नहीं बने और करप्शन का नोटिस मिल गया

अभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद का ताज इमरान खान के सिर पर सजा भी नहीं कि करप्शन ब्यूरो ने उन्हें समन भेज दिया. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद का ताज इमरान खान के सिर पर सजा भी नहीं कि करप्शन ब्यूरो ने उन्हें समन भेज दिया. इमरान खान को सरकारी हेलिकॉप्टरों के गलत इस्तेमाल करने की वजह से समन भेजा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7 अगस्त को है पेशी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खजाने को 21.7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 65 साल के चीफ को 7 अगस्त को पेश होने के लिए समन भेजा. खैबर पख्तूनख्वा में साल 2013 से खान की पार्टी की प्रांतीय सरकार है.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, NAB प्रांतीय सरकार के हेलीकॉप्टर का 72 घंटे तक इस्तेमाल करके प्रांतीय सरकार के खजाने में 21.7 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाने की जांच कर रहा है. इमरान को इससे पहले 18 जुलाई को समन भेजा गया था लेकिन वो चुनाव के कारण ब्यूरो के सामने पेश नहीं हुए, उनके वकील ने एक अपील दायर करते हुए NAB से मामले में आम चुनाव के बाद ‘‘अच्छा हो कि 7 अगस्त'' की तारीख तय करने का अनुरोध किया.

0

11 अगस्त को शपथ ले सकते हैं इमरान

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ हाल में हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पीटीआई ने 342 सीटों में से 115 सीटों पर जीत दर्ज कराई है.

इमरान खान ने कहा है कि वह 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पाकिस्तान में अगली सरकार बनाने के इरादे से इमरान की पार्टी छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क कर रही है.

पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव के बाद PTI सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. लेकिन पार्टी के पास अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटें नहीं हैं. PTI नेता नईमुल हक ने बताया कि संख्या बल पूरा करने के लिए सलाह-मशविरा जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×