ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने पुंछ के बालाकोट में की फायरिंग,भारत ने दिया जवाब

पाकिस्तान ने एलओसी पर किया सीजफायर का उल्लंघन.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ के बालाकोट सेक्टर में बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना की ओर से इसका करारा जवाब दिया गया है. यह घटना पाकिस्तान के मेंढर और बालाकोट क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन करने के एक दिन बाद हुई.

सेना ने कहा कि उसने पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है, क्योंकि उन्होंने फायरिंग के लिए छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया और मोर्टार से गोले दागे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के करीब रक्षा चौकियों और असैन्य इलाकों को निशाना बनाता रहा है. कुछ गोले रिहायशी मकानों के पास गिरे हैं. नियंत्रण रेखा के आस-पास रहने वाले लोगों को पाकिस्तानी गोलाबारी का खामियाजा भुगतना पड़ता है और कई बार वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाते हैं.

एलओसी पर रहनेवालों लोगों की जिंदगी फायरिंग की वजह से तबाह होती जा रही हैं, 2020 में ही 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं. करीब हर दिन पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की घटनाएं होती रहती हैं.जिसके स्थानीय लोगों को परेशानी होती है, कई लोगों के रोजगार छिन गए हैं.

ये भी पढ़ें- मनोज सिन्हा बने जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल, ली शपथ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×